Khesari Lal Yadav Sawan Song 2025: सावन 2025 की शुरुआत होते ही जहां एक तरफ भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लेकर हर-हर महादेव की गूंज के साथ शिवधाम की ओर निकल पड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बोलबम गानों का महाधमाका मचा हुआ है और जब बात हो धमाके की तो भला खेसारी लाल यादव का नाम कैसे पीछे रह सकता है.
इस बार खेसारी अपने नए सावन स्पेशल गाने ‘कजरवा’ के साथ यूट्यूब और सोशल मीडिया पर फुल ऑन छाए हुए हैं. ये गाना 10 जुलाई 2025 को यूट्यूब चैनल Faltu Entertainment पर रिलीज हुआ और सिर्फ 14 दिनों में 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर चुका है! यानी शिवभक्तों के दिलों पर खेसारी ने बोलबम के तड़के के साथ सीधा कब्जा कर लिया है.
खेसारी और अंजलि की जोड़ी
गाने में खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रही हैं हुस्न की पिटारी अंजलि पांडे, और दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर ऐसी आग लगा रही है कि फैंस कमेंट्स में कह रहे हैं – ‘ऐसा ही तांडव हर साल देखना है.’ गाने का हर फ्रेम सावन की मस्ती और भक्ति से लबरेज है.
म्यूजिक से लेकर डांस तक सब है बवाल
- गायक: खेसारी लाल यादव (खुद अपनी दमदार आवाज में)
- गीत: ढाका धड़कन
- संगीत: विकास यादव
- कोरियोग्राफर: अमन गोलू
- डायरेक्टर: संदीप राज
- कैमरामैन: अमन राजवंशी और बृजेश यादव
- एडिटिंग: तुलसी राज
गाने का म्यूजिक ऐसा है कि एक बार सुनो और फिर खुद को बोलबम कहने से रोक न पाओ. डांस मूव्स तो ऐसे हैं कि हर भोलेनाथ का भक्त मोबाइल लेकर खुद वीडियो बनाने पर उतर जाए.
बोलबम के रंग में पूरा ‘कजरवा’
ये गाना सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, सावन की श्रद्धा और मस्ती का कॉकटेल है। खेसारी की गायकी और अंजलि की अदाओं ने मिलकर ‘कजरवा’ को बना दिया है सावन 2025 का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग. तो बोलो… बोलबम! अगर आपने अब तक ‘कजरवा’ नहीं सुना तो सावन अधूरा है. जल्दी से यूट्यूब पर जाइए.
ये भी देखिए: भोजपुरी में आ गईल ‘दिल पे चलाई छुरियां’, समर सिंह-मौसम की जोड़ी ने मचाया धमाल