अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली सैलरी से मां-बाप को क्या दिया था तोहफा? Kaun Banega Crorepati 17 में किया खुलासा

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति 17 सिर्फ सवाल-जवाब का खेल ही नहीं, बल्कि भावनाओं और यादों का संगम भी है. मंगलवार के एपिसोड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी का एक बेहद भावुक किस्सा सुनाया, जिसने स्टूडियो में मौजूद दर्शकों और कंटेस्टेंट्स दोनों की आंखें नम कर दीं.

पहली सैलरी और मां-बाप के लिए तोहफा

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वे कोलकाता में काम कर रहे थे और पहली बार सैलरी मिली, तो उन्होंने सोचा – मां के लिए एक साड़ी और पिता के लिए एक घड़ी खरीदेंगे.

उन्होंने कहा, ‘जैसे ही सैलरी मिली, मैंने ऑफिस से छुट्टी ली और ट्रेन पकड़कर घर पहुंचा. वहां जाकर मां को साड़ी और पिताजी को घड़ी दी.’

लेकिन जब उनके पिता ने घड़ी का बॉक्स खोला तो उसमें कुछ भी नहीं था. बच्चन साहब ने भावुक होते हुए बताया कि वे उस समय 5-6 लड़कों के साथ एक कमरे में रहते थे और घर के काम करने वाले ने घड़ी चुरा ली थी.

पिता के लिए टूटा सपना, लिया बड़ा संकल्प

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘उस दिन मैं इतना दुखी हुआ कि मैंने खुद से वादा किया कि मैं इतनी मेहनत करूंगा कि एक नहीं बल्कि 10 घड़ियां अपने पिता को खरीदकर दूं.’

उनकी यह बात सुनकर पूरा माहौल भावुक हो गया और दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.

KBC में खिलाड़ियों का दम

क्विज़ शो का रोमांच भी जारी रहा. मुंबई के साकेत अग्रवाल, जो एक HR मैनेजर हैं, बड़े आत्मविश्वास से खेले. उन्होंने 7वें सवाल तक कोई लाइफलाइन इस्तेमाल नहीं की. लेकिन ₹5 लाख वाले सवाल पर उन्होंने गेम छोड़ दिया और ₹3 लाख लेकर घर लौटे.

इसके बाद पुणे के अमय विनायक देशपांडे हॉट सीट पर बैठे, जो मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं. फोकस और समझदारी से खेलते हुए वे जल्दी ही ₹5 लाख तक पहुंच गए. एपिसोड खत्म होने पर वे रोलओवर कंटेस्टेंट बने और अब अगले एपिसोड में और ऊंची रकम के लिए खेलेंगे.

KBC 17 का यह एपिसोड भावनाओं और ज्ञान का बेहतरीन संगम रहा – जहां बिग बी की पुरानी यादों ने दिल छू लिया और खिलाड़ियों की हिम्मत ने शो का मजा दोगुना कर दिया.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com