₹11 लाख में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja ZX-6R, 636cc इंजन और धांसू फीचर्स के साथ करेगी सबको पीछे

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी मशहूर स्पोर्ट्स बाइक निंजा ZX-6R (Ninja ZX-6R) को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है. यह बाइक कंपनी की ग्लोबल लाइनअप में Ninja 400 और Ninja ZX-10R के बीच की मिडलवेट सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल है.

भारत में लॉन्च और कीमत

कावासाकी ने नई Ninja ZX-6R को 1 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में पेश किया. इसकी कीमत ₹11,09,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. भारत में यह केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है.

कलर ऑप्शन और डिज़ाइन

कंपनी ने इस बाइक को दो शानदार रंगों में लॉन्च किया है:

  • Lime Green
  • Metallic Graphite Gray

दोनों ही रंगों में कावासाकी का सिग्नेचर रेसिंग ग्राफिक्स और शार्प स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है. नई ZX-6R का लुक काफी हद तक Ninja ZX-4R और ZX-10R जैसा है.

दमदार फीचर्स

कावासाकी ने ZX-6R को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया है:

  • 4.3-इंच TFT फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और Rideology ऐप सपोर्ट करता है.
  • फुल LED लाइटिंग सेटअप – स्प्लिट हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स.
  • चार राइडिंग मोड्स – Sport, Road, Rain और Rider (कस्टमाइज़ेबल).
  • 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS.
  • स्पोर्टी राइडिंग पोज़िशन, लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग्स.

इंजन और परफॉर्मेंस

  • नई ZX-6R में 636cc, इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 128 bhp (RAM Air के साथ 129 PS) की पावर और 69 Nm टॉर्क पैदा करता है.
  • इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है.
  • फ्रंट में 41mm Showa USD फोर्क्स (SFF-BP) और रियर में गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया गया है.
  • ब्रेकिंग के लिए 310mm ड्यूल फ्रंट डिस्क्स और 220mm रियर डिस्क दी गई है.

माइलेज और डाइमेंशंस

  • माइलेज (ARAI सर्टिफाइड): 23.6 kmpl
  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 130 mm
  • सीट हाइट: 830 mm
  • कर्ब वेट: 198 kg

सेगमेंट में मुकाबला

भारत में Kawasaki Ninja ZX-6R का सीधा मुकाबला इन बाइक्स से होगा:

  • Aprilia RS 660
  • Honda CBR650R
  • Triumph Daytona 660

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com