₹19.49 लाख में लॉन्च हुई 2026 Kawasaki Ninja ZX-10R, 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए ये दमदार फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

kawasaki ninja zx 10r 2026: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Kawasaki ने भारतीय मार्केट के लिए अपनी धांसू सुपरस्पोर्ट बाइक Ninja ZX-10R (2026 मॉडल) को अपडेट कर लॉन्च कर दिया है. इस बार इसकी कीमत ₹19.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

नए मॉडल की कीमत पिछले साल की तुलना में ₹99,000 ज्यादा है. हालांकि इसके डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसके पावर आउटपुट में अहम बदलाव किए हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

नई Kawasaki Ninja ZX-10R (2026) में वही 998cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

  • अब यह इंजन 193hp की पावर 13,000 rpm पर और 112 Nm का टॉर्क 11,400 rpm पर देता है.
  • यह आउटपुट पिछले MY25 मॉडल की तुलना में 7 hp और 2.9 Nm कम है.
  • बाकी के मैकेनिकल एलिमेंट्स पहले जैसे ही हैं.

फ्रेम और सस्पेंशन

बाइक का इंजन ट्यूबलर डायमंड फ्रेम में लगाया गया है. सस्पेंशन सेटअप में कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स दिए हैं:

  • Showa BFF फ्रंट फोर्क्स
  • Showa BFRC रियर मोनोशॉक (पिगीबैक रिज़र्वायर, कम्प्रेशन और रिबाउंड डैम्पिंग के साथ)
  • स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी

ब्रेकिंग के लिए इसमें—

  • ड्यूल 330mm फ्रंट डिस्क
  • 220mm रियर डिस्क
  • साथ ही, कंपनी ने इसमें Ohlins इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर भी जोड़ा है.

फीचर्स

कावासाकी ने इस बाइक को हाई-टेक फीचर्स से लैस किया है. इसमें मिलते हैं:

  • TFT कंसोल विद स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • मल्टीपल राइडिंग मोड्स
  • डुअल-चैनल ABS
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • लॉन्च कंट्रोल
  • इंजन ब्रेक कंट्रोल
  • ट्रैक्शन कंट्रोल

डिजाइन और कलर ऑप्शंस

डिज़ाइन के मामले में नई ZX-10R पहले जैसी ही है. इसमें:

  • डुअल हेडलैम्प डिजाइन
  • एग्रेसिव और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड लुक
  • दो कलर ऑप्शन:
  1. Metallic Graphite Gray with Metallic Diablo Black
  2. Lime Green, Ebony और Pearl Blizzard White

कुल मिलाकर नई Kawasaki Ninja ZX-10R 2026 भारतीय बाइकिंग मार्केट में एक बार फिर से पावर और स्टाइल का दम दिखाने आई है. भले ही इसमें पावर आउटपुट थोड़ा कम हुआ हो, लेकिन इसके एडवांस फीचर्स, प्रीमियम सस्पेंशन और धांसू डिजाइन इसे अब भी भारत की सबसे पॉपुलर सुपरबाइक्स में से एक बनाते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com