233cc इंजन के साथ लॉन्च हुई 2026 Kawasaki KLX230R S, कीमत सिर्फ ₹1.94 लाख

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2026 Kawasaki KLX230R S: जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में भारत में निर्मित 2026 KLX230R S को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह बाइक अब 2025 KLX230R S के साथ बेची जाएगी, जो पहले भारत में CKD (Completely Knocked Down) यूनिट के रूप में आयात होकर आती थी.

कावासाकी की यह ऑफ-रोड ट्रेल बाइक अपने आसान हैंडलिंग और बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमता के लिए जानी जाती है. नए मॉडल में भी कंपनी ने KX-सीरीज से प्रेरित डिज़ाइन बरकरार रखा है. खास बात यह है कि यह लॉन्च तब हुआ है, जब हाल ही में ब्रांड ने स्ट्रीट-लीगल KLX230 की कीमतों में कटौती की थी.

अंतरराष्ट्रीय मॉडल और भारतीय वर्जन में बड़ा अंतर

2025 में भारत में बेचे गए इंटरनेशनल-स्पेक वर्जन में एल्यूमीनियम चेसिस और स्विंगआर्म मिलता था. वहीं भारत में बनी 2026 KLX230R S में हाई-टेंसाइल स्टील फ्रेम और स्विंगआर्म का इस्तेमाल किया गया है.

डिज़ाइन के मामले में बाइक लगभग वैसी ही है, लेकिन राइडिंग पोज़िशन में थोड़ा बदलाव किया गया है, क्योंकि हैंडलबार्स को हल्का आगे की ओर सेट किया गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

नई KLX230R S में 233cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8,000 RPM पर 19 HP पावर और 6,000 RPM पर 20 Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

वजन की बात करें तो यह 129 किलो की है, जो पहले के इंपोर्टेड मॉडल से 14 किलो ज्यादा भारी है.

ऑफ-रोड फीचर्स और सस्पेंशन

  • बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है.
  • फ्रंट में 37 mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं, जो 220 mm का ट्रैवल देते हैं.
  • रियर में लिंक-टाइप मोनोशॉक है, जो 223 mm का ट्रैवल देता है.

बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 270 mm है, जबकि सीट हाइट 900 mm रखी गई है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 290 mm सिंगल डिस्क और रियर में 230 mm सिंगल डिस्क दी गई है.

यह सब 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स पर लगे ऑफ-रोड टायर के साथ आता है, जो इसे मुश्किल रास्तों पर भी स्थिर और भरोसेमंद बनाता है.

ये भी देखिए: 

₹1.30 लाख की भारी कटौती के साथ लॉन्च हुई Kawasaki KLX 230, अब सिर्फ ₹1.99 लाख में मिलेगी दमदार ऑफ-रोड बाइक

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com