Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार हर साल सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. यह व्रत पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक निर्जला उपवास करती हैं.
पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर शाम को करवा माता की पूजा होती है और रात को चांद देखकर व्रत खोला जाता है. करवा चौथ के अवसर पर घरों में भक्ति-भाव का माहौल रहता है. महिलाएं सुंदर पारंपरिक परिधान पहनती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं और भजन-कीर्तन के साथ त्योहार की रौनक बढ़ाती हैं.
करवा चौथ का महत्व
करवा चौथ केवल व्रत ही नहीं, बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती का प्रतीक भी है. यह त्योहार उत्तर भारत, खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. आधुनिक समय में भी यह त्योहार अपनी पवित्रता और परंपरा के कारण लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है.
भोजपुरी गानों का जादू
करवा चौथ पर पूजा-पाठ और रीति-रिवाजों के साथ-साथ गीत-संगीत का भी विशेष महत्व होता है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने इस मौके पर कई बेहतरीन गाने दिए हैं. इनमें से फिल्म शंकर का गाना ‘सेंहुरवा में सिनुरवा’ खासा लोकप्रिय है. यह गाना 22 अक्टूबर 2021 को यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ था और अब तक इसे 6.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इस गाने को मशहूर गायिका प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ दी है. इसके बोल प्यारे लाल यादव ‘कवि’ ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है. फिल्म शंकर में इस गाने पर यश कुमार, निधि झा, सुशील सिंह और किरण यादव की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. करवा चौथ जैसे पावन मौके पर यह गाना महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है.
करवा चौथ 2025 कब है?
इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस मौके पर महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखकर आस्था और प्यार का अनोखा संगम पेश करेंगी.
करवा चौथ 2025 केवल त्योहार नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की उस भावना का प्रतीक है, जो रिश्तों में विश्वास, त्याग और प्रेम को मजबूत करता है.
ये भी देखिए: