Kannappa Cast Salary: प्रभास और मोहनलाल ने फ्री में किया काम, अक्षय कुमार ने वसूले मोटी रकम

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Kannappa Cast Salary: 27 जून 2025 को मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज हो गई, जो सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. ये सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का मेगा इवेंट बन गई है.

फिल्म की लागत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसके स्टारकास्ट में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं. मगर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उन सितारों की जिन्होंने यह फिल्म मुफ्त में की है.

प्रभास और मोहनलाल ने नहीं लिया एक भी पैसा

फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता विश्नु मांचू ने खुद इस बात का खुलासा किया कि प्रभास और मोहनलाल ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली.

Zoom को दिए एक इंटरव्यू में विश्नु ने बताया, ‘प्रभास और मोहनलाल ने मुझसे एक भी रुपया नहीं लिया. उनके इस सहयोग के लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा. ये बात पैसा लेने या न लेने की नहीं बल्कि उनके इस स्तर पर पहुंचने के बावजूद मेरे लिए काम करने की है.’

मोहनलाल ने विष्णु के पिता के लिए जताया सम्मान

SCREEN को दिए एक अन्य इंटरव्यू में विष्णु ने बताया कि कैसे मोहनलाल बिना झिझक फिल्म से जुड़ गए. उन्होंने कहा, ‘मोहनलाल सर ने हां कहने में एक मिनट भी नहीं लगाया. ये मेरे पिता मोहन बाबू के प्रति उनके प्यार और सम्मान का प्रतीक है.’ मोहनलाल फिल्म में भगवान शिव के अवतार किरात की भूमिका निभा रहे हैं जबकि प्रभास ने निभाया है रुद्र का किरदार.

अक्षय कुमार ने लिए 6 करोड़ रुपये

जहां प्रभास और मोहनलाल ने बिना फीस के काम किया, वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने अपने भगवान शिव के कैमियो रोल के लिए ₹6 करोड़ लिए हैं. DNA की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीस एक छोटा रोल होने के बावजूद इतनी बड़ी है जो इस फिल्म की भव्यता को और बढ़ा देती है.

एक योद्धा से भक्त बनने की यात्रा

‘कन्नप्पा’ का निर्देशन किया है मुकेश कुमार सिंह ने… ये फिल्म भगवान शिव के अनन्य भक्त भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसमें विश्नु मांचू ने थिन्नाडु नामक योद्धा का रोल निभाया है जो आगे चलकर आध्यात्मिक रूप से जागृत होकर भगवान शिव का अनन्य भक्त बनता है. फिल्म में काजल अग्रवाल भी हैं जो देवी पार्वती की भूमिका निभा रही हैं. इस तरह ‘कन्नप्पा’ पौराणिक कथा, स्टार पॉवर और भव्यता का शानदार संगम है.

फिल्म ‘कन्नप्पा’ सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग में एक नई मिसाल है—जहां दोस्ती, सम्मान और श्रद्धा ने स्टारडम और पैसों से ऊपर जगह बनाई है. प्रभास और मोहनलाल जैसे सितारों की फ्री में भागीदारी और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की भागीदारी इस बात का संकेत है कि ‘कन्नप्पा’ आने वाले समय में भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म बन सकती है.

ये भी देखिए: Kannappa Movie Review: अक्षय कुमार की जबरदस्त एंट्री, शिव के चरणों में समर्पण की सिनेमाई गाथा

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com