Kangana Ranaut controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब सांसद बनीं कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. कंगना ने न सिर्फ बॉलीवुड को ‘झूठा और चमक-दमक वाला बुलबुला’ बताया, बल्कि अपने कठिन दौर और शादीशुदा पुरुषों के साथ रिलेशन के आरोपों पर भी खुलकर जवाब दिया.
कंगना रनौत ने साल 2006 में अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से अपने करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वे इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव जीतने से पहले ही उन्होंने साफ कर दिया था कि अगर वे राजनीति में जीत जाती हैं तो फिल्मों को अलविदा कह देंगी.
‘फिल्म इंडस्ट्री एक झूठ है’
उन्होंने कहा, ‘फिल्मों की दुनिया झूठ है, वहां सबकुछ नकली है. यह एक चमकीला बुलबुला है जो सिर्फ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है.’
शादीशुदा मर्दों के साथ अफेयर पर बोलीं कंगना
इंटरव्यू में कंगना से उन आरोपों पर भी सवाल पूछा गया जब उनका नाम ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली जैसे शादीशुदा अभिनेताओं के साथ जोड़ा गया था.
इस पर कंगना ने कहा, ‘जब आप जवान और महत्वाकांक्षी होते हैं, और कोई शादीशुदा आदमी आप पर डोरे डालता है तो आप खुद उस रिश्ते में फंस जाते हो. इसमें मर्द की गलती नहीं मानी जाती, बल्कि हमेशा औरत को ही दोषी ठहराया जाता है. यहां तक कि रेप विक्टिम्स को भी उनके कपड़े और रात को बाहर जाने जैसी चीजों पर दोष दिया जाता है. ये सोच बेहद गलत है.’
अपने कठिन समय का दर्द सुनाया
कंगना ने अपने जीवन का सबसे दर्दनाक अनुभव भी साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे वे कम उम्र में शारीरिक शोषण का शिकार हुईं.
उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत मुश्किल और कठोर समय था. मैं सिर्फ 17 साल की थी जब मेरे पिता की उम्र का एक आदमी मुझे परेशान करता था. एक दिन उसने मेरे सिर पर जोर से मारा और मैं खून से लथपथ हो गई. मैंने अपनी चप्पल से उसे मारा, जिससे वह भी घायल हो गया. मैंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.’
फिल्मों में शानदार सफर
कंगना रनौत ने क्वीन, फैशन, मणिकर्णिका, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई और कई अवॉर्ड भी जीते. लेकिन अब राजनीति में कदम रखने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है.
ये भी देखिए:
अब घर बैठे देख सकेंगे ‘छावा’ की डिलीटेड सीन्स, टीवी प्रीमियर में विक्की कौशल देंगे फैंस को सरप्राइज