Jolly LLB 3 Trailer: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार Akshay Kumar और Arshad Warsi स्टारर ‘Jolly LLB 3’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और सोशल मीडिया पर यह धूम मचा रहा है. फैंस जिस कोर्टरूम कॉमेडी सीरीज़ की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उस पर अब ट्रेलर ने उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है. फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
दो शहरों में हुआ ट्रेलर लॉन्च – कानपुर और मेरठ
इस बार फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को और खास बनाने के लिए इसे दो शहरों में रिलीज़ किया गया. अक्षय कुमार, जो फिल्म में कानपुर से जुड़े किरदार निभा रहे हैं, ने कानपुर में ट्रेलर लॉन्च किया. वहीं, अर्शद वारसी, जिनका किरदार मेरठ से जुड़ा है, उन्होंने मेरठ में ट्रेलर लॉन्च किया.
न्यायधीश की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला ने ऐलान किया कि ट्रेलर दोनों शहरों में लॉन्च होगा. मेकर्स ने इस लॉन्च लोकेशन पर वोटिंग भी करवाई थी, लेकिन आखिरकार जज का फैसला दोनों शहरों के हक में गया.
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से UA 13+ सर्टिफिकेट मिला है. इसमें अक्षय कुमार और अर्शद वारसी दो प्रतिद्वंद्वी जोली के रूप में नजर आते हैं. दोनों के बीच असली जोली कौन है, इस बात को साबित करने की जंग शुरू होती है.
उनकी नोंक-झोंक और लीगल बैटल्स से सौरभ शुक्ला का जज वाला किरदार परेशान हो जाता है और कोर्टरूम हंसी और ड्रामा का मैदान बन जाता है.
सोशल मीडिया पर ट्रेलर की धूम
ट्रेलर रिलीज़ के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. फैंस ने अक्षय और अर्शद के आमने-सामने आने को सीरीज़ का सबसे बड़ा ट्विस्ट बताया है. लोगों का कहना है कि इस बार जोली एलएलबी 3 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.
पुराने पार्ट्स से ज्यादा तगड़ी टक्कर
पहले आए जोली एलएलबी और जोली एलएलबी 2 को दर्शकों ने उनकी सटायर और एंटरटेनमेंट से भरपूर कहानी के लिए खूब पसंद किया था. लेकिन इस बार जब अक्षय कुमार और अर्शद वारसी एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, तो उम्मीदें दोगुनी हो गई हैं.
ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि फिल्म में ह्यूमर, कोर्टरूम टेंशन और शानदार एक्टिंग का ऐसा तड़का है, जो दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगा.
ये भी देखिए: