Jeep Compass Meridian Edition: Jeep India ने अपने पॉपुलर SUV मॉडल Compass और Meridian के स्पेशल Trail Editions भारत में लॉन्च कर दिए हैं. ये एडिशन खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो ऑफ-रोडिंग के साथ स्टाइल और पावरफुल परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं. लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध ये एडिशन Jeep की डीलरशिप पर खरीदे जा सकते हैं.
Jeep Compass और Meridian के Trail Editions को उनके मौजूदा Longitude (O) और Limited (O) वैरिएंट्स पर तैयार किया गया है. लेकिन इन नए मॉडल्स में कई विजुअल अपग्रेड्स दिए गए हैं जो इन्हें रेगुलर मॉडल्स से अलग बनाते हैं.
डिजाइन में नए एलिमेंट्स
- एक्सक्लूसिव ट्रेल डेकल्स और रेड-एक्सेंटेड डिटेलिंग
- ब्लैकआउट एलिमेंट्स और Trail Edition बैजिंग
- Compass में ग्रेनाइट मेटालिक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और मैट ब्लैक ग्रिल
- Meridian में ग्लॉसी ब्लैक रूफ, पियानो ब्लैक एलिमेंट्स और रूबी रेड हाइलाइट्स
- अंदर की ओर कैमुफ्लाज इन्सर्ट्स और रेड स्टिचिंग वाली यूनिक अपहोल्स्ट्री
कीमत क्या है?
- Compass Trail MT – ₹25.41 लाख(एक्स-शोरूम)
- Compass Trail AT – ₹27.41 लाख(एक्स-शोरूम)
- Meridian Trail MT – ₹31.27 लाख(एक्स-शोरूम)
- Meridian Trail AT – ₹35.27 लाख(एक्स-शोरूम)
- Meridian Trail AT 4×4 – ₹37.27 लाख(एक्स-शोरूम)
इंजन और परफॉर्मेंस
दोनों SUV में Jeep का भरोसेमंद 2.0-लीटर Multijet II डीजल इंजन दिया गया है:
- पावर: 170bhp @ 3750 rpm
- टॉर्क: 350Nm @ 1750–2500 rpm
- ट्रांसमिशन ऑप्शन: 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक
- Compass: 4×2 ड्राइवट्रेन
- Meridian: 4×2 और 4×4 दोनों ऑप्शन
डाइमेंशन और स्पेस
Compass का साइज:
- लंबाई: 4405mm
- चौड़ाई: 1818mm
- ऊंचाई: 1640mm
- व्हीलबेस: 2636mm
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 60 लीटर
Jeep Trust प्रोग्राम – भरोसे के साथ फायदा भी!
Jeep ने इन एडिशन के साथ नया Jeep Trust कस्टमर प्रोग्राम भी शुरू किया है जो खरीददारों को अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधाएं देता है:
Compass Trail Edition के लिए:
- 3 साल का फ्री Annual Maintenance Contract (AMC)
- 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
- ₹20,000 का डायरेक्ट कैश बेनिफिट
Meridian Trail Edition के लिए:
- 3 साल का फ्री AMC पैकेज
क्या बोले कंपनी के अधिकारी?
Stellantis India के बिजनेस हेड कुमार प्रियेश ने कहा, ‘Trail Editions Jeep ब्रांड की फ्रीडम, एडवेंचर और पर्सनैलिटी को दर्शाते हैं. यह नए एडिशन उन लोगों के लिए हैं जो सड़क पर ही नहीं, बल्कि सड़क से बाहर भी सबसे अलग दिखना चाहते हैं. Jeep Trust प्रोग्राम के साथ हम अपने ग्राहकों को ड्राइविंग से भी ज्यादा वैल्यू दे रहे हैं.’
अगर आप Jeep की दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ स्टाइल और एडवेंचर का फुल पैकेज चाहते हैं तो Compass और Meridian के Trail Editions आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध इन एडिशन में जबरदस्त फीचर्स, आकर्षक लुक और दमदार इंजन — सब कुछ मिलेगा.
ये भी देखिए: ₹6.29 लाख में लॉन्च हुई 7-सीटर 2025 Renault Triber Facelift, मिलेंगे दमदार फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी