Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का त्योहार सिर पर है और चारों तरफ राधे-राधे की गूंज सुनाई देने लगी है. मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के स्वागत की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. कहीं झूले सज रहे हैं, कहीं मोरपंख और बांसुरी की दुकानें सजी हैं.
बाजारों में बाल गोपाल की पोशाकें, मुकुट, बांसुरी और झूले की खूब धूम है. हर कोई अपने नन्हे कान्हा को सजाने में लगा है। सोशल मीडिया पर तो जैसे कृष्ण का रंग पूरी तरह चढ़ चुका है.
सोशल मीडिया बना राधा-कृष्ण की लीलाओं का मंच
इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर राधा-कृष्ण की रील्स की बाढ़ आ गई है. लोग अपने बच्चों को राधा और कृष्ण बनाकर भक्ति और क्यूटनेस का ऐसा संगम पेश कर रहे हैं कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाए. रील्स में सिर्फ कॉस्ट्यूम ही नहीं, बल्कि जो सबसे ज़रूरी चीज़ है – वह है एक प्यारा-सा भजन.
‘तू ही तो मेरी जान है राधा’ फिर बना जन्माष्टमी का एंथम
इस बार जन्माष्टमी सीज़न में एक बेहद प्यारा और दिल को छू लेने वाला गाना फिर से चर्चा में आ गया है – ‘तू ही तो मेरी जान है राधा.’ यह भजन भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की आवाज़ में है. गाने के बोल अनुपम पांडे ने लिखे हैं और संगीत विनय विनायक ने दिया है. यह गाना Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ था और अब तक इसे 1.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने की सबसे खास बात है इसकी भावनात्मक थी – राधा और कृष्ण का शुद्ध प्रेम. गाने में कान्हा, राधा से अपनी मुरली वापस मांगते हैं. राधा इसे प्यार से छुपा लेती हैं और कृष्ण उन्हें मनाने लगते हैं. वो राधा से कहते हैं, ‘तू ही तो मेरी जान है राधा, अब ज्यादा तंग मत कर, मुरली दे दे.’ बदले में वह वादा करते हैं कि राधा को माखन, मिसरी, खोया और मेवा तक लाकर देंगे – बस उनकी मुरली लौटा दो.
गाने की वजह से लोग बना रहे हैं रील्स
इस गाने के साथ बनी रील्स इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं. छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में नाचते, मुरली छीनते और झूले पर झूलते देखना किसी भी भक्त का मन मोह लेता है. ऐसे में ‘तू ही तो मेरी जान है राधा’ इस साल का ट्रेंडिंग भजन बन गया है.
कब है जन्माष्टमी 2025?
इस साल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शनिवार, 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. देशभर के मंदिरों में झांकियों, भजन-कीर्तन और रात्रि में विशेष पूजन के कार्यक्रम होंगे. मथुरा और वृंदावन तो पहले से ही रोशनी और सजावट में डूबे हुए हैं.
अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी रील बनाना चाहते हैं या घर पर कान्हा को झूला झुलाते वक्त एक मनमोहक गाना चलाना चाहते हैं तो ‘तू ही तो मेरी जान है राधा’ आपके लिए एकदम परफेक्ट है. तो तैयार हो जाइए राधे-कृष्ण के प्रेम, भक्ति और मिठास से भरपूर इस जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए.
ये भी देखिए:
सावन में फिर छाया कल्लू का धमाका, ‘देवघर चलऽ मलकिनिया’ बना कांवड़ियों की धड़कन