₹30 लाख तक सस्ती हुई Range Rover और Defender, Jaguar Land Rover ने जारी की नई प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Jaguar Land Rover GST 2.0 Price Cut 2025: लक्ज़री कार बनाने वाली कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि हाल ही में लागू हुए GST 2.0 के फायदे को वह सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी. यानी अब JLR की पेट्रोल-डीजल (ICE) गाड़ियां पहले से सस्ती मिलेंगी.

यह फैसला 56वीं GST काउंसिल की बैठक (3 सितंबर 2025) के बाद लिया गया है, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी. कंपनी ने साफ किया है कि नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं और अब ग्राहकों को लाखों रुपये तक का सीधा फायदा मिलेगा.

JLR इंडिया के MD का बयान

JLR इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा, ‘लक्ज़री गाड़ियों पर जीएसटी में की गई कटौती ग्राहकों और इंडस्ट्री दोनों के लिए स्वागतयोग्य कदम है. इससे भारत के लग्ज़री मार्केट पर भरोसा और मज़बूत होगा और कंपनी को नई ऊर्जा मिलेगी.’

कितना मिलेगा फायदा?

कंपनी के मुताबिक, GST 2.0 के तहत JLR की गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती की गई है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा Range Rover खरीदारों को होगा, जिन्हें अब 30.4 लाख रुपये तक की बचत मिलेगी.

यहां देखिए मॉडल और नई कीमतों की लिस्ट:

Jaguar Land Rover की नई कीमतें (GST 2.0 के बाद)

  • Range Rover → ₹4.6 लाख से ₹30.4 लाख तक सस्ती
  • Defender → ₹7 लाख से ₹18.6 लाख तक सस्ती
  • Discovery → ₹4.5 लाख से ₹9.9 लाख तक सस्ती

ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका

अगर आप लक्ज़री SUV खरीदने का सपना देख रहे थे तो यह समय आपके लिए सबसे बेहतरीन है. JLR की यह पेशकश न केवल गाड़ियों को किफ़ायती बनाएगी बल्कि भारतीय लग्ज़री कार मार्केट में नई हलचल भी पैदा करेगी.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com