Itel Super Guru 4G Max: टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्टफोन के बीच फीचर फोन का क्रेज खत्म नहीं हुआ है, और इसे एक बार फिर साबित कर दिया है itel ने. कंपनी ने भारत में अपना नया itel Super Guru 4G Max लॉन्च कर दिया है, जो सिर्फ ₹2,099 की कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है.
खास बात यह है कि इस फोन में AI असिस्टेंट, 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट और सबसे बड़ी डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं, जिससे यह बाजार के अन्य फीचर फोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है.
क्या है खास itel Super Guru 4G Max में?
itel का दावा है कि यह फोन अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ी 3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. फोन में एक QVGA कैमरा, AI असिस्टेंट, 2000mAh बैटरी, और डुअल सिम सपोर्ट जैसी खूबियां दी गई हैं. इतना ही नहीं यह BSNL 4G सहित सभी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ पूरी तरह कम्पैटिबल है.
कीमत और उपलब्धता
itel Super Guru 4G Max की कीमत भारत में ₹2,099 रखी गई है. यह फोन अब देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के ज़रिए खरीदा जा सकता है. यह तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है:
- ब्लैक
- ब्लू
- शैम्पेन गोल्ड
दमदार फीचर्स की पूरी लिस्ट
डिस्प्ले: 3 इंच की बड़ी QVGA स्क्रीन
बैटरी: 2000mAh, 22 घंटे तक टॉकटाइम
AI असिस्टेंट: हिंदी और इंग्लिश में वॉयस कमांड
कैमरा: रियर QVGA कैमरा
नेटवर्क सपोर्ट: सभी ऑपरेटर्स, including BSNL 4G
स्टोरेज: 64GB तक एक्सपैंडेबल
Contacts: 2000 तक कांटेक्ट्स स्टोर कर सकते हैं (icon के साथ)
मीडिया फीचर्स: म्यूजिक, वीडियो प्लेयर, FM रेडियो (वॉयस से ऑन करें)
पोर्ट: USB Type-C
Text-to-Speech: हिंदी और इंग्लिश दोनों में मैसेज पढ़कर सुनाए
भाषा सपोर्ट: 13 भाषाएं – हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, उर्दू, उड़िया, असमी
स्मार्ट फीचर फोन का अगला लेवल
इस फीचर फोन में AI असिस्टेंट की सुविधा इसे खास बनाती है. यूज़र्स वॉयस कमांड से कॉल कर सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं, मैसेज पढ़वा सकते हैं, म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, या FM रेडियो चालू कर सकते हैं – वो भी बिना बटन दबाए.
यह टेक्नोलॉजी उन यूज़र्स के लिए बेहद फायदेमंद है जो स्मार्टफोन की जटिलता से दूर रहकर एक स्मार्ट फीचर फोन का अनुभव लेना चाहते हैं.
itel Super Guru 4G Max एक ऐसा फीचर फोन है जो तकनीक और परंपरा का शानदार मेल है। कम बजट में AI सपोर्ट, बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट – ये सारी खूबियां इसे अपने सेगमेंट का सुपरहिट डिवाइस बनाती हैं.
अगर आप अपने माता-पिता, दादा-दादी या खुद के लिए एक भरोसेमंद और स्मार्ट फीचर फोन तलाश रहे हैं, तो ₹2,099 में इससे बढ़िया विकल्प शायद ही कोई और हो.
ये भी देखिए:
₹7,500 में लॉन्च हुआ Vivo Y04s, सस्ता भी, स्टाइलिश भी! जानिए क्या है खास
10 दिन तक बैटरी बैकअप, मिलिट्री-ग्रेड मजबूती! Ulefone Armor 33 सीरीज ने किया सबको चौंका
Motorola का सबसे स्मार्ट फोन! Edge 60 Pro में मिलेगा AI Magic Canvas और 90W फास्ट चार्जिंग
₹91,500 में लॉन्च हुआ 2025 Lenovo Legion R7000, 180Hz डिस्प्ले और RTX 5050 ग्राफिक्स से लैस