itel S9 Star Earbuds: मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में बजट-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर ब्रांड Itel ने अब भारतीय बाजार में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स itel S9 Star को लॉन्च कर दिया है.
खास बात ये है कि यह सिर्फ ₹899 की कीमत में मिल रहा है, लेकिन इसके फीचर्स किसी महंगे प्रीमियम ईयरबड्स से कम नहीं हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है AI-बेस्ड नॉइस कैंसलेशन, जो कॉलिंग और म्यूजिक सुनने के अनुभव को जबरदस्त बना देती है.
सिर्फ दाम में छोटा लेकिन फीचर्स में धांसू
Itel S9 Star को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम बजट में एक शानदार और स्टाइलिश ईयरबड्स चाहते हैं. इसकी कीमत भले ही ₹899 रखी गई है, लेकिन इसमें आपको 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम, 360 डिग्री ऑडियो एक्सपीरियंस, और IPX5 वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं.
AI के साथ मिलेगा क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग
इन ईयरबड्स में AI ENC (Environmental Noise Cancellation) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बैकग्राउंड नॉइज़ को काफी हद तक दबा देती है. इससे कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज साफ सुनाई देती है और म्यूजिक का मजा भी दोगुना हो जाता है. भले ही ये Active Noise Cancellation (ANC) जैसा ना हो, लेकिन इस प्राइस रेंज में यह एक बेहद खास फीचर है.
दमदार बैटरी और मॉडर्न डिजाइन
Itel S9 Star का हर ईयरबड 28mAh बैटरी से लैस है, जबकि चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है, जिससे कुल मिलाकर आपको 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. इसका डिजाइन स्टोन जैसा है — कॉम्पैक्ट और पॉकेट फ्रेंडली। ईयरबड्स Bluetooth 5.3 से लैस हैं, जो फास्ट कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने की सुविधा देता है.
कलर ऑप्शन और उपलब्धता
Itel S9 Star भारत में ब्लैक, व्हाइट, ब्राउन और मिडनाइट ब्लू जैसे शानदार कलर्स में उपलब्ध है. इसे देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
Itel का नया Super Guru 4G Max भी चर्चा में
Itel ने हाल ही में एक AI असिस्टेंट वाला फीचर फोन – Super Guru 4G Max भी लॉन्च किया है। यह फोन इंग्लिश और हिंदी में बात करता है और वॉइस कमांड से कॉल, अलार्म, मैसेज, म्यूजिक और FM रेडियो जैसे कई काम करता है.
कुल मिलाकर अगर आप ₹1000 से कम कीमत में एक ऐसा वायरलेस ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, फीचर्स में दमदार हो और कॉलिंग के दौरान आवाज भी साफ आए तो itel S9 Star आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है.
ये भी देखिए: AI से लैस और 11 घंटे का बैटरी बैकअप! Asus ExpertBook B Series laptop ने बाजार में सबकी निकाली हवा