16GB रैम और 8000mAh बैटरी के साथ आया iQOO का नया स्मार्टफोन, कीमत 28,000 से शुरू

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

iQOO Z10 Turbo+ 5G: iQOO ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप फोन iQOO Z10 Turbo+ 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन और चार स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. इस डिवाइस को खासतौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और हाई-एंड डिस्प्ले की तलाश में हैं.

दमदार प्रोसेसर और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले

iQOO Z10 Turbo+ 5G में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है और 3.73GHz की टॉप क्लॉक स्पीड देता है. गेमिंग के लिए इसमें Immortalis-G925 GPU भी मौजूद है. फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक जाता है. स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.42% है, जिससे यूज़र को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है.

8000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग

फोन में पावर के लिए दी गई है 8,000mAh की जबरदस्त बैटरी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी सिर्फ कुछ ही मिनटों में आपका फोन चार्ज हो जाएगा और घंटों तक आराम से चलेगा। इसमें USB Type-C Gen 2 पोर्ट भी दिया गया है.

कैमरा सेगमेंट में भी शानदार फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. रियर कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) को भी सपोर्ट करता है और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे 1080p स्लो मोशन वीडियो भी शूट किए जा सकते हैं.

स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

फोन में 16GB तक की LPDDR5x Ultra RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है. यह डिवाइस Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर चलता है. डुअल सिम सपोर्ट और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, Beidou, GLONASS और Galileo भी इसमें दिए गए हैं.

कीमत और उपलब्धता

iQOO Z10 Turbo+ 5G की शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग ₹28,000) है, जो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं:

  1. 12GB + 512GB : CNY 2,699 (लगभग ₹32,900)
  2. 16GB + 256GB : CNY 2,499 (लगभग ₹30,500)
  3. 16GB + 512GB : CNY 2,999 (लगभग ₹36,500)

फोन फिलहाल चीन में Polar Ash, Yunhai White और Desert तीन रंगों में उपलब्ध है. भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द भारत में भी पेश किया जाएगा.

iQOO Z10 Turbo+ 5G उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो गेमिंग, हाई-परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी की चाहत रखते हैं. इसका 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 16GB रैम, और 90W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में ले जाते हैं.

ये भी देखिए:

₹28,999 में आया Vivo V50e, 4K कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ यूथ का बना फेवरेट

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com