iQOO Z10 Lite 4G: iQOO ने रूस में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10 Lite 4G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिसका डिजाइन Vivo के एक अन्य फोन से काफी मिलता-जुलता है. यह लॉन्च भारत में जून में पेश किए गए iQOO Z10 Lite 5G के कुछ ही समय बाद हुआ है.
हालांकि, भारतीय मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ आया था, जबकि रूस में पेश किया गया यह नया वेरिएंट 4G सपोर्ट करता है. दोनों मॉडलों में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, लेकिन चार्जिंग स्पीड अलग है.
कीमत और उपलब्धता
रूस में iQOO Z10 Lite 4G की शुरुआती कीमत RUB 16,999 (लगभग ₹18,700) रखी गई है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RUB 18,499 (लगभग ₹20,300) है.
फोन Taiga (ग्रीन) और Glacier (व्हाइट) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी ने अभी तक भारत या अन्य बाजारों में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED, फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल), 60Hz-120Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 394ppi पिक्सल डेंसिटी
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 685 (6nm प्रोसेस)
- सॉफ्टवेयर: Funtouch OS 15, Android 15
- RAM/स्टोरेज: 8GB LPDDR4X RAM, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज
- बैटरी: 6,000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग (5G मॉडल से तेज)
कैमरा:
- रियर: 50MP प्राइमरी (f/1.8) + 2MP सेकेंडरी (f/2.4)
- फ्रंट: 8MP सेल्फी कैमरा (f/2.0)
- कनेक्टिविटी: 4G LTE, Bluetooth 5.0, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB Type-C 2.0, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, GNSS
- डिज़ाइन और डाइमेंशन: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Taiga वेरिएंट का वजन 196g (7.99mm मोटाई), Glacier वेरिएंट का वजन 198g (8.10mm मोटाई)
- सर्टिफिकेशन: IP68 और IP69 रेटिंग (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट)
भारतीय और रूसी वेरिएंट में अंतर
भारतीय iQOO Z10 Lite 5G में मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. वहीं रूसी 4G मॉडल में Snapdragon 685 प्रोसेसर, AMOLED फुल-HD+ डिस्प्ले और बेहतर चार्जिंग स्पीड मिलती है.
इसके अलावा, भारतीय मॉडल में मार्बल-लाइक फिनिश है, जबकि रूसी वेरिएंट सॉलिड कलर डिज़ाइन के साथ आता है और कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी थोड़ा अलग है.
ये भी देखिए:
₹13,499 में धमाका! देसी Lava Blaze AMOLED 2 5G लॉन्च, मिले प्रीमियम फीचर्स और धांसू लुक