Apple iPhone 17 Pro Max: कीमत से लेकर फीचर्स तक हुआ लीक! यहां जानिए पूरी जानकारी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Apple iPhone 17 Pro Max: Apple का अगला बड़ा धमाका यानी iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च के सिर्फ कुछ ही दिन दूर है. 9 सितंबर को कंपनी ग्लोबल लेवल पर iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max पेश करने वाली है.

इस बार सबसे ज्यादा चर्चा Pro Max मॉडल की हो रही है, क्योंकि लीक और रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इसमें कैमरा से लेकर डिज़ाइन और परफॉर्मेंस तक बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, साथ ही इसकी कीमत भी पिछले साल के मॉडल से ज्यादा हो सकती है.

भारत में लॉन्च डेट और सेल

एप्पल iPhone 17 सीरीज़ को 9 सितंबर को लॉन्च करेगा. उसी दिन से प्री-बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है और बिक्री 19 सितंबर से शुरू हो सकती है. यानी, भारतीय यूज़र्स कुछ ही हफ्तों में इस नए iPhone को हाथों में पकड़ पाएंगे.

iPhone 17 Pro Max का नया डिज़ाइन

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार iPhone 17 Pro Max का डिज़ाइन बिल्कुल नया होगा. इसमें बड़ा और रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड देखने को मिल सकता है. कैमरा सेटअप अभी भी ट्रिपल ही रहेगा, लेकिन फ्लैश और LiDAR सेंसर को दाईं ओर शिफ्ट किया जा सकता है.

एक और बड़ा बदलाव यह होगा कि कंपनी टाइटेनियम फ्रेम छोड़कर फिर से एल्यूमिनियम+ग्लास डिज़ाइन पर लौट सकती है. साथ ही, इसमें एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल्स और वापर कूलिंग चेंबर भी मिलेगा.

फ्रंट साइड पर यूज़र्स को मिलेगा छोटा डायनामिक आइलैंड, बेहद पतले बेज़ल्स और पहले से बड़ा स्क्रीन साइज.

दमदार स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.9-इंच ProMotion OLED पैनल
  • प्रोसेसर: नया Apple 19 Pro चिप
  • रैम और स्टोरेज: 12GB RAM + 256GB बेस स्टोरेज
  • बैटरी: 5,000 mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
  • सॉफ्टवेयर: iOS 26 और नए Apple Intelligence फीचर्स

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें होगा:

  • 48MP मेन कैमरा
  • 48MP अल्ट्रा-वाइड
  • 48MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम)
  • फ्रंट में: 24MP सेल्फी कैमरा

iPhone 17 Pro Max की कीमत

इस बार दाम में भी बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.

  • भारत: ₹1,64,990 (बेस 256GB स्टोरेज)
  • अमेरिका: $1,249
  • दुबई: AED 5,299

तुलना करें तो पिछले साल का iPhone 16 Pro Max भारत में ₹1,44,990 की शुरुआती कीमत पर आया था. यानी इस बार लगभग ₹20,000 ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.

कुल मिलाकर iPhone 17 Pro Max उन यूज़र्स के लिए बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है, जो कैमरा क्वालिटी, बड़े डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं. लेकिन अगर बजट की बात करें तो इस बार एप्पल का फ्लैगशिप iPhone जेब पर और ज्यादा भारी पड़ने वाला है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com