iPhone 17 Cosmic Orange color: भारत में आज से Apple का सबसे नया और धांसू स्मार्टफोन iPhone 17 सीरीज़ आधिकारिक तौर पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. जैसे ही स्टोर्स खुले, दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में Apple स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं.
कहीं लोग अपने पुराने iPhone को एक्सचेंज कर रहे थे, तो कहीं पहली बार ‘Apple Family’ का हिस्सा बनने की खुशी चेहरे पर झलक रही थी.
भगवा कलर बना शो-स्टॉपर
इस बार Apple ने पहली बार अपने iPhone 17 में नया Cosmic Orange कलर पेश किया है और लोग इस भगवा रंग के iPhone 17 पर पूरा हिंदुस्तान फिदा होते नजर आ रहे हैं.
मुस्लिम लड़का भी भगवा रंग के iPhone 17 का हुआ दीवाना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के साकेत Apple स्टोर के बाहर पहला iPhone 17 खरीदने वाले शख्स ने इसे हाथ में लेते ही कहा, ‘ये कलर तो खतरनाक है… और बढ़िया भी. इस बार ऑरेंज का क्रेज सबसे ज्यादा होगा क्योंकि भारत में भगवा बहुत स्पेशल है. मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे ये रंग बेहद पसंद है.’ इतना कहते ही उन्होंने फोन को प्यार से चूम लिया.
VIDEO | Delhi: After buying the iPhone 17 series phone, a customer says, “I was in the queue since morning, and I am excited to buy the iPhone of this colour. In India, this saffron-coloured phone will become very popular. I am a Muslim, but I love this colour…”#iPhone17… pic.twitter.com/jdMjvx4GVn
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
ऑनलाइन और क्विक डिलीवरी का धूम
केवल Apple स्टोर्स ही नहीं, बल्कि Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी iPhone 17 की बिक्री शुरू हो गई है. यहां लॉन्च ऑफर्स और आसान EMI विकल्प भी मिल रहे हैं.
इतना ही नहीं, Blinkit और Zepto जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां भी चुनिंदा शहरों में 10 मिनट में iPhone 17 की डिलीवरी का ऑफर दे रही हैं. वहीं, Amazon और Flipkart पर बड़े शहरों में 2-3 दिन के अंदर डिलीवरी की गारंटी दी जा रही है.
पहली बार iPhone खरीदने वालों की खुशी
इस लॉन्च ने खासकर उन लोगों को सबसे ज्यादा खुश किया जो पहली बार iPhone खरीद रहे हैं. उनके लिए यह सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि एक ‘स्टेटस सिंबल’ और एलीट Apple कम्युनिटी का हिस्सा बनने का मौका है.
अब देखने वाली बात होगी कि iPhone 17 का यह नया कॉस्मिक ऑरेंज भारत में कितना बड़ा ट्रेंड सेट करता है. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर यही कलर छाया हुआ है और Apple यूजर्स इसे लेकर क्लाउड नाइन पर हैं.
ये भी देखिए:
Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और Pro Max, जानें भारत में कीमत और धमाकेदार फीचर्स