सितंबर 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16 की कीमत अब भारत में घटकर ₹70,000 से कम हो गई है. कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर अब आकर्षक बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहक बड़ी बचत कर सकते हैं.
iPhone 16 की नई कीमत और ऑफर डिटेल्स
Apple का iPhone 16 अब अधिकृत रिटेलर्स पर ₹72,400 में उपलब्ध है, जो इसके लॉन्च प्राइस ₹79,900 से काफी कम है। अगर ग्राहक Axis Bank, ICICI Bank या Kotak Bank के कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उन्हें ₹4,000 का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा, जिससे फोन की कीमत घटकर ₹68,400 रह जाती है.
यदि आपके पास पुराना iPhone या Android स्मार्टफोन है, तो आप उसे एक्सचेंज करके और भी ज्यादा छूट पा सकते हैं। फाइनल कीमत इस पर निर्भर करेगी कि आपके पुराने फोन की हालत कैसी है और उसका वैल्यू कितना बनता है.
iPhone 16 भारत में Black, Pink, Teal, Ultramarine और White जैसे रंगों में उपलब्ध है.
iPhone 16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर: Apple A18 चिपसेट के साथ दमदार परफॉर्मेंस
- रैम और स्टोरेज: 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज
- डिस्प्ले: 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा:
रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप:
- 48MP वाइड एंगल लेंस
- 12MP अल्ट्रावाइड लेंस
- Apple का 2nd Gen Photographic Styles सपोर्ट
बैटरी:
- 3,561mAh बैटरी
- USB Type-C और MagSafe चार्जिंग सपोर्ट
- ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 18 पर चलता है और iOS 26 अपडेट जल्द मिलने की संभावना है
- एक्शन बटन: iPhone 15 Pro से आया नया Action Button भी इसमें मौजूद है
- AI फीचर्स: भारत सहित कई क्षेत्रों में उपलब्ध Apple Intelligence का सपोर्ट
Amazon Prime Day Sale में मिल सकता है और बड़ा डिस्काउंट
Amazon Prime Day 2025 सेल अगले महीने शुरू होने वाली है. संभावना है कि iPhone 16 पर और भी ज्यादा छूट मिलेगी या बंडल ऑफर्स देखने को मिलें. ऐसे में अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है.
iPhone 16 खरीदने का सही मौका
बिना किसी एक्सचेंज ऑफर के भी iPhone 16 की कीमत ₹70,000 से नीचे आना एक बड़ा मौका है. शानदार कैमरा, नई चिप और iOS 18 जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम फोन की कैटेगरी में और मजबूत बनाते हैं. अगर आप एक भरोसेमंद और अपग्रेडेड iPhone की तलाश में हैं, तो यह डील ज़रूर चेक करें.
ये भी देखिए: Motorola Moto G96 5G की धमाकेदार एंट्री, मिलेगा Snapdragon 7s Gen 2 और 12GB RAM