Instagram का Map Feature क्या है, ये कैसे करता है काम? पूरी प्राइवेसी के साथ

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Instagram Map Feature India: Instagram ने भारत में अपने नए Map फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर के ज़रिए यूजर्स अब अपनी लास्ट एक्टिव लोकेशन अपने दोस्तों या ग्रुप्स के साथ शेयर कर सकेंगे और आसपास की लोकेशन से जुड़े पोस्ट्स, रील्स और स्टोरीज़ को एक्सप्लोर कर पाएंगे.

दरअसल, इस फीचर को सबसे पहले अगस्त में चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत में भी बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

क्या है Instagram का नया Map फीचर?

Instagram का यह लोकेशन-बेस्ड अपडेट यूजर्स को Snapchat के Snap Map जैसा अनुभव देगा. इसके ज़रिए यूजर्स अपने दोस्तों की हाल की लोकेशन देख सकते हैं (अगर उन्होंने शेयर की हो) और अपने आस-पास के टैग किए गए पोस्ट्स और रील्स भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

यह फीचर अभी iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है, यानी अगर यह आपके अकाउंट में तुरंत नहीं दिखता, तो कुछ दिनों में यह अपडेट पहुंच जाएगा.

कैसे करेगा काम यह नया फीचर?

इस फीचर से यूजर अपनी लोकेशन शेयरिंग को पूरी तरह कस्टमाइज़ कर सकता है.

आप चुन सकते हैं कि अपनी लोकेशन किन दोस्तों या ग्रुप्स के साथ शेयर करनी है.

चाहें तो किसी खास जगह पर लोकेशन शेयरिंग को ब्लॉक कर सकते हैं.

और अगर चाहें तो लोकेशन शेयरिंग को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं.

यह फीचर सुपरवाइज्ड टीन अकाउंट्स के लिए भी सेफ्टी फीचर लेकर आया है. अगर किसी नाबालिग अकाउंट पर लोकेशन शेयरिंग ऑन होती है, तो पैरेंट्स को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा, जिससे वे इसकी अनुमति मैनेज कर सकें.

24 घंटे तक दिखेगी लोकेशन से जुड़ी पोस्ट्स

Instagram का यह मैप सिर्फ आपकी लोकेशन दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 24 घंटे तक Reels, Stories, Notes और Posts को भी लोकेशन के आधार पर दिखाएगा.

आप इन्हें सीधे DM इनबॉक्स के मैप आइकन से एक्सेस कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपके दोस्तों या फेवरेट क्रिएटर्स ने किसी खास जगह से क्या पोस्ट किया है.

Instagram ने जोड़े नए इंडिकेटर और प्राइवेसी अपडेट्स

यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Instagram ने इस अपडेट में कई सुरक्षा फीचर्स और विजुअल इंडिकेटर्स जोड़े हैं:

मैप के टॉप पर एक लोकेशन इंडिकेटर दिखेगा जो बताएगा कि आपकी लोकेशन शेयरिंग ऑन है या ऑफ.

नोट्स ट्रे में प्रोफाइल फोटो के नीचे एक सिग्नल भी दिखेगा जब लोकेशन शेयर नहीं की जा रही होगी.

अब लोकेशन टैग्स पर प्रोफाइल फोटो नहीं दिखेगी, ताकि किसी को गलतफहमी न हो कि आप लाइव उसी जगह पर हैं.

इसके अलावा, Instagram ने एक नया एजुकेशनल रिमाइंडर भी जोड़ा है जो बताता है कि अगर आप किसी पोस्ट, स्टोरी या रील में लोकेशन टैग करते हैं, तो वह ऑटोमैटिकली मैप पर जुड़ जाती है.
अब यूजर्स अपने कंटेंट को पब्लिश करने से पहले देख सकते हैं कि उनका टैग्ड कंटेंट मैप पर कैसे दिखाई देगा.

कैसे करें इस फीचर को बंद?

अगर आप लोकेशन शेयरिंग नहीं चाहते हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर Instagram ऐप की लोकेशन परमिशन को डिसेबल कर सकते हैं. इससे यह फीचर पूरी तरह बंद हो जाएगा और आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी.

Instagram Map फीचर का मकसद

Instagram का कहना है कि इस फीचर का मकसद यूजर्स को अपने दोस्तों और लोकल कम्युनिटी से जोड़ना है.

इससे लोग नज़दीकी जगहों पर ट्रेंडिंग पोस्ट्स, ईवेंट्स और बिज़नेस लोकेशन्स खोज पाएंगे, साथ ही दोस्तों के साथ अपनी एक्टिविटी शेयर कर पाएंगे — वो भी फुल कंट्रोल और प्राइवेसी के साथ.

ये भी देखिए:

6mm से भी पतला स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले ही Motorola Edge 70 Pro की कीमत और फीचर्स लीक

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com