Indian Navy SSC Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती एग्जीक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल ब्रांच के विभिन्न पदों के लिए है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को जून 2026 से केरल के एझिमाला स्थित इंडियन नेवल अकादमी (INA) में प्रशिक्षण प्राप्त होगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 1 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक और पात्र अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारिया:
- भर्ती संस्था: भारतीय नौसेना (Indian Navy)
- पद का नाम: शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर
- कोर्स का नाम: JUN 2026 (AT 26)
- आवेदन की अवधि: 09 अगस्त से 01 सितंबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: joinindiannavy.gov.in
शैक्षिक योग्यता (पदवार योग्यता):
1. Executive Branch (GS(X)/ Hydro Cadre): BE/B.Tech किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ.
2. Pilot / Naval Air Operations Officer (Observer) / ATC: BE/B.Tech किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ.
- कक्षा 10वीं और 12वीं में कुल मिलाकर 60% अंक, और 10वीं या 12वीं में अंग्रेज़ी में कम से कम 60% अंक अनिवार्य.
- Logistics
- BE/B.Tech किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में, या
- MBA प्रथम श्रेणी में, या
- B.Sc / B.Com / B.Sc. (IT) प्रथम श्रेणी में, साथ ही
PG डिप्लोमा इन फाइनेंस / लॉजिस्टिक्स / सप्लाई चेन मैनेजमेंट / मटीरियल मैनेजमेंट, या - MCA / M.Sc (IT) प्रथम श्रेणी में.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- योग्यता की जांच करें: सबसे पहले नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों के अनुसार अपनी पात्रता जांचें.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
- ऑनलाइन आवेदन लिंक खोलें और फॉर्म भरना शुरू करें.
- जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें (जैसे फोटो, हस्ताक्षर, डिग्री सर्टिफिकेट आदि).
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें, यदि लागू हो.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें ताकि भविष्य में उपयोग हो सके.
क्यों करें आवेदन?
- राष्ट्र सेवा का अवसर
- सम्मानजनक और स्थिर करियर
- हाई-प्रोफाइल ट्रेनिंग और जीवनशैली
- प्रमोशन और विदेशों में अवसरों की भरमार
ध्यान देने योग्य तिथियां:
- आवेदन की शुरुआत: 09 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 01 सितंबर 2025
यदि आप एक प्रतिष्ठित सैन्य करियर की तलाश में हैं, तो इंडियन नेवी SSC ऑफिसर बनने का यह बेहतरीन मौका है. अभी से तैयारी शुरू करें और सुनिश्चित करें कि आपके सभी दस्तावेज़ तैयार हैं.
ये भी देखिए:
BSF Constable Tradesman Bharti 2025: 3588 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
RRB Technician Recruitment 2025: Railways ने निकाली 6238 Technician की बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल