Indian Army SSC Tech Entry 2025: अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं और सेना में अफसर बनने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है. भारतीय सेना ने 66वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भर्ती पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है और चयनित अभ्यर्थियों को अप्रैल 2026 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं, जो 14 अगस्त 2025 तक जारी रहेंगे. कुल 379 पद उपलब्ध हैं, जिनमें से 350 पद पुरुषों और 29 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित शाखा में BE या BTech डिग्री होनी चाहिए.
जो छात्र वर्तमान में फाइनल ईयर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि 1 अप्रैल 2026 तक उनकी डिग्री पूरी हो जाए और वे जॉइनिंग के 12 हफ्ते के भीतर डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें.
SSC (Non-Tech) कैटेगरी के तहत कुछ पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार भी पात्र हैं (महिला उम्मीदवारों के लिए विशेषतः).
आयु सीमा
केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2026 को 20 से 27 साल के बीच हो.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
- इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं:
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होगी.
- इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इसमें दो स्टेज होंगे –
स्टेज-1: OIR टेस्ट (Officer Intelligence Rating) और PPDT (Picture Perception and Discussion Test)
स्टेज-2: साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू
SSB में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा.
अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें सबसे योग्य अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए चुना जाएगा.
ट्रेनिंग और कमीशन
चयनित अभ्यर्थियों को OTA चेन्नई में 49 हफ्तों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी. यह कमीशन शुरू में 10 वर्षों का होता है, जिसे बाद में 4 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
जरूरी सलाह
जो उम्मीदवार सेना में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह प्रतिष्ठित और सीधा रास्ता है. खासकर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले युवाओं को यह मौका जरूर आज़माना चाहिए.
आवेदन लिंक और ज्यादा जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें:
https://joinindianarmy.nic.in
ये भी देखिए: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, बिहार पुलिस में निकली 4361 पदों पर भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई