जब छुट्टी रद्द हुई और दिल टूटा! भोजपुरी गाना ‘देश के वीर’ में दिखा फौजी का असली दर्द

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Desh Ke Veer Arvind Akela Kallu: स्वतंत्रता दिवस 2025 आने ही वाला है और इस बार देशभक्ति का जोश सिर्फ हिंदी गानों में ही नहीं, बल्कि भोजपुरी सुरों में भी गूंज रहा है. अगर आप भोजपुरी फिल्मों और गानों के दीवाने हैं तो इस बार आपके लिए एक तोहफा है… अरविंद अकेला कल्लू और सुरों की रानी कल्पना पटवारी का नया भोजपुरी देशभक्ति गीत ‘देश के वीर’ जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.

‘देश के वीर’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक फौजी की जिंदगी का आईना है. जीएमजी-ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन-भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस वीडियो में कल्लू एक वीर जवान की भूमिका में हैं, जो छुट्टियों में घर आया है और पत्नी (आस्था सिंह) के साथ कुछ पल बिताने की कोशिश कर रहा है.

लेकिन तभी आता है आर्मी हेडक्वार्टर का छुट्टी कैंसिल लेटर… और जैसे ही आस्था की आंखों में मायूसी उतरती है, शुरू होते हैं गीत के भावुक बोल – ‘तू देश के वीर हवा, हम तोहार वीरांगना…’.

एक फौजी का त्याग, एक पत्नी का दर्द

ये गाना हर उस सैनिक के जज्बात बयान करता है, जो अपने परिवार को छोड़कर देश की रक्षा में सालों-साल सरहद पर खड़ा रहता है. वीडियो में कल्लू और आस्था की केमिस्ट्री इतनी सच्ची लगती है कि आप खुद को रोक नहीं पाएंगे.

दमदार आवाज़ें, बेहतरीन म्यूजिक

  • गायक: अरविंद अकेला कल्लू और कल्पना पटवारी
  • गीतकार: विष्णु विशेष
  • संगीत: आर्या शर्मा
  • निर्देशक: आदि इन

कल्पना पटवारी, जिन्होंने दशकों से भोजपुरी संगीत को अपनी आवाज़ दी है, इस बार भी अपनी जादुई गायकी से दिल जीत रही हैं.

सोशल मीडिया पर छा गया ‘देश के वीर’

रिलीज के कुछ ही घंटों में इस गाने को हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग इसे भोजपुरी का अब तक का सबसे भावुक देशभक्ति गीत बता रहे हैं.

इस स्वतंत्रता दिवस, अगर आप अपने जज्बातों को देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं, तो ‘देश के वीर’ जरूर सुनें — यकीन मानिए, आंखें नम हो जाएंगी और दिल गर्व से भर जाएगा.

ये भी देखिए:

‘राखी: एक दास्तां’ गाना भाई-बहनों को कर रहा भावुक, शिल्पी राज का इमोशनल गाना मचा रहा धूम

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com