IIT रुड़की की ये स्कॉलरशिप्स नहीं, छात्रों के सपनों को मिलने वाले हैं पंख

Avatar
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

रुड़की से सीधे खबर है… जहां एक ओर देश के टॉप ब्रेन JEE के नंबरों में उलझे बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर IIT रुड़की ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे हर होनहार छात्र का दिल बल्लियों उछलने लगा है.

जी हां, बात हो रही है उन शानदार स्कॉलरशिप्स की जो IIT रुड़की ने अपने UG और PG छात्रों के लिए पेश की हैं. अब सिर्फ रैंक ही नहीं, ज़रूरतमंदों की मेहनत को भी मिलेगा बराबरी का मंच. कह सकते हैं कि IIT रुड़की अब सिर्फ शिक्षा नहीं, इंसाफ भी दे रहा है—अकादमिक इंसाफ.

टॉपर के लिए जेम्स थॉमसन स्कॉलरशिप

अगर आप JEE (Advanced) में ऑल इंडिया टॉप 250 में हो, तो समझिए आपकी पढ़ाई की आधी टेंशन खत्म. जेम्स थॉमसन स्कॉलरशिप सिर्फ नाम ही नहीं, हौसले की उड़ान है। B.Tech, B.Arch, IDD से लेकर BS-MS तक के कोर्स वाले इस सुनहरे मौके को पकड़ सकते हैं.

हुनर को MCM स्कॉलरशिप का सहारा

हर महीने ₹1000 और ट्यूशन फीस का रिफंड—ये स्कॉलरशिप सिर्फ पैसे नहीं देती, आत्मविश्वास देती है. इसका नाम है Merit-cum-Means (MCM) स्कॉलरशिप और ये उन छात्रों के लिए है जिनके पास टैलेंट है, लेकिन सपनों को उड़ान देने के लिए जेब नहीं.

गोयल परिवार की दरियादिली

डॉ. एस.के. गोयल और श्रीमती कुसुम गोयल ने मिलकर जो स्कॉलरशिप शुरू की है, वो चार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को हर साल ₹2 लाख देती है. अब इससे बड़ी बात क्या होगी कि समाज का एक हिस्सा किसी छात्र की तक़दीर बदलने को तैयार बैठा है.

साइंस के दीवानों के लिए INSPIRE है गिफ्ट

अगर आप Class 12 में टॉप 1% में थे या फिर JEE, NEET, KVPY जैसी परीक्षाएं पास की हैं तो INSPIRE-SHE स्कॉलरशिप आपके लिए बनी है. यह स्कॉलरशिप UG से PG तक साथ देती है और विज्ञान के दीवानों को सपनों की उड़ान भरने में मदद करती है.

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका

IIT रुड़की ने दो जरूरतमंद इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ₹1,000 प्रति वर्ष की भी स्कॉलरशिप शुरू की है. शर्त बस इतनी है कि पढ़ाई में 7.0 CGPA लाना जरूरी है. ये छोटे से इनाम से भी पता चलता है कि संस्थान हर स्तर पर मदद देने को तैयार है.

कहते हैं, जहां चाह वहां राह लेकिन IIT रुड़की ने साबित कर दिया कि जहां मेहनत, वहां मदद भी… ये स्कॉलरशिप्स सिर्फ पैसे नहीं, छात्रों को आत्मसम्मान, भरोसा और भविष्य देती हैं. चाहे आप किसी भी कोर्स में हों, IIT रुड़की अब आपके सपनों का साथी बन चुका है.

ये भी देखिए: SBI PO Recruitment 2025: 541 पदों पर बंपर भर्तियां, ₹85,920 तक की सैलरी, जानिए पूरी डिटेल्स

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com