IBPS SO Recruitment 2025: सरकारी बैंकों में 1007 पदों पर नौकरी, जानें सैलरी से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

IBPS SO Jobs: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. देश के विभिन्न सार्वजनिक बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. इस भर्ती के तहत कुल 1007 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें IT, कृषि, कानून, HR, भाषा और मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े पद शामिल हैं.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.

आवेदन की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. इसी दिन तक परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा.

परीक्षा का शेड्यूल

भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगस्त 2025 में किया जाएगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र उसी महीने की शुरुआत में जारी होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे सितंबर के पहले हफ्ते में घोषित किए जाएंगे.

इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन नवंबर 2025 में होगा और परिणाम उसी महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.

चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के बीच कराए जाएंगे.

अंत में सफल अभ्यर्थियों का फाइनल अलॉटमेंट जनवरी–फरवरी 2026 के दौरान किया जाएगा.

किस विभाग में कितनी वैकेंसी?

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 1007 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें विभिन्न विशेषज्ञताओं को शामिल किया गया है:

  • आईटी ऑफिसर: 203 पद
  • कृषि फील्ड ऑफिसर (AFO): 310 पद
  • राजभाषा अधिकारी: 78 पद
  • कानून अधिकारी: 56 पद
  • एचआर/पर्सनल अधिकारी: 10 पद
  • मार्केटिंग ऑफिसर (MO): 350 पद

आवेदन शुल्क कितना है?

आवेदन के लिए सामान्य ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को ₹850 का शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) वर्ग के लिए यह शुल्क ₹175 रखा गया है. भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट्स से किया जा सकता है.

कहां मिलेगी नियुक्ति?

यह नियुक्तियां देश के कई प्रमुख सार्वजनिक बैंकों में की जाएंगी, जिनमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे संस्थान शामिल हैं.

सैलरी स्ट्रक्चर: जानिए कितना मिलेगा वेतन

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान मिलेगा. प्रारंभिक वेतन ₹48,480 प्रति माह से शुरू होकर अनुभव और प्रमोशन के साथ ₹85,920 तक जा सकता है. साथ ही, अन्य भत्ते जैसे HRA, DA, और स्पेशल एलाउंस भी मिलेंगे, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी और बेहतर हो जाती है.

यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें. जल्दी आवेदन करें और तैयारी में जुट जाएं क्योंकि प्रतियोगिता तीव्र होगी. IBPS की यह भर्ती न सिर्फ प्रतिष्ठित पदों के लिए है बल्कि इसमें भविष्य की स्थिरता और तरक्की की भी पूरी संभावना है.

ये भी देखिए: RRB Technician 2025: रेलवे में 6238 तकनीशियन पदों के लिए शुरू हुई भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com