IBPS Clerk Recruitment 2025: 10,277 बैंक क्लर्क पदों पर भर्ती शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से जल्द करें आवेदन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

IBPS Clerk 10277 Online Form 2025: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. IBPS (इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन) ने IBPS Clerk 2025 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इस भर्ती के तहत देशभर के 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों में क्लरिकल कैडर के 10,277 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

IBPS Clerk 2025 की जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 अगस्त 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 21 अगस्त 2025
  • फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 21 अगस्त 2025
  • एप्लिकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख: 5 सितंबर 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025
  • मुख्य परीक्षा (Mains): 29 नवंबर 2025

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा। प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. ibps.in वेबसाइट पर जाएं और आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  2. नई रजिस्ट्रेशन करें और प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त करें.
  3. पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरें और ‘Save & Next’ पर क्लिक करें.
  4. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें (नीचे दिए गए फॉर्मेट में).
  5. पोस्टिंग के लिए अपनी पसंदीदा राज्य चुनें.
  6. फीस भुगतान करें और आवेदन का प्रिंट भविष्य के लिए सेव रखें.

नोट: एक से ज़्यादा बार आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. केवल अंतिम पूर्ण आवेदन को ही मान्य माना जाएगा.

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwD: ₹175
  • General/अन्य सभी: 850

फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

दस्तावेज जो अपलोड करने होंगे

  • पासपोर्ट फोटो: साइज (पिक्सल)200 x 230- (फाइल साइज)20 – 50 KB
  • सिग्नेचर: साइज (पिक्सल)2140 x 60- (फाइल साइज)10 – 20 KB
  • अंगूठे का निशान: साइज (पिक्सल)2240 x 240- (फाइल साइज)20 – 50 KB
  • हैंडरिटन डिक्लेरेशन: साइज (पिक्सल)2800 x 400- (फाइल साइज)50 – 100 KB

हैंडरिटन डिक्लेरेशन का फॉर्मेट

‘I, (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true, and valid. I will present the supporting documents as and when required.’

यह घोषणा उम्मीदवार को अपने हाथ से लिखकर अपलोड करनी होगी.

चयन प्रक्रिया

IBPS Clerk 2025 भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)

दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। विषय होंगे रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर एप्टीट्यूड. फाइनल सिलेक्शन में केवल मेन्स एग्जाम के मार्क्स जोड़े जाएंगे.

देशभर में 10,277 पदों पर भर्ती

IBPS Clerk 2025 भर्ती बैंकिंग क्षेत्र की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक मानी जा रही है। यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो सरकारी बैंक में स्थायी नौकरी की तलाश में हैं. 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों में ये भर्तियां होने जा रही हैं.

ये भी देखिए: BSF Constable Tradesman Bharti 2025: 3588 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com