IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 4,987 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

IB Security Assistant Recruitment 2025: गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs – MHA) के अंतर्गत काम करने वाला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) देशभर में 4,987 पदों पर सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जिक्यूटिव (SA/Exe) की भर्ती करने जा रहा है.

यह इस साल की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक मानी जा रही है, जिसमें 10वीं पास उम्मीदवारों को भारत की सबसे अहम आंतरिक खुफिया एजेंसी में नौकरी पाने का मौका मिलेगा.

आवेदन की तारीखें और वेबसाइट

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई 2025 से 17 अगस्त 2025 तक लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन में श्रेणीवार और क्षेत्रवार पदों की पूरी जानकारी दी जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

  • गृह मंत्रालय ने पात्रता मानदंड सरल रखे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार आवेदन कर सकें.
  • शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी.
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट: जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से आवेदन कर रहे हैं, वहां का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • भाषा का ज्ञान: उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा में प्रवीणता जरूरी.
  • आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (SC/ST/OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत छूट).

पदों का विवरण

कुल 4,987 पदों में से अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (UR): 2,471
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 1,015
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 501
  • अनुसूचित जाति (SC): 574
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 426

सभी पद सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (SIBs) के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगे. उम्मीदवार केवल उसी क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे, जहां उनका डोमिसाइल है और वे स्थानीय भाषा जानते हैं.

चयन प्रक्रिया

भर्ती तीन चरणों में होगी:

  1. टियर-I: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) – इसमें जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश के प्रश्न होंगे.
  2. टियर-II: स्थानीय भाषा का अनुवाद/वर्णनात्मक टेस्ट
  3. टियर-III: इंटरव्यू और पर्सनैलिटी असेसमेंट

अंतिम चयन सभी चरणों में प्रदर्शन, दस्तावेज़ सत्यापन और अनिवार्य मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा.

IB Security Assistant Recruitment 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

  1. 26 जुलाई 2025 से mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाएं.
  2. वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
  3. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, 10वीं की मार्कशीट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट) अपलोड करें.
  4. आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें.
  5. भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें और विस्तृत नोटिफिकेशन आने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

ये भी देखिए: 

NIACL AO Recruitment 2025: 550 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, फीस और सलेक्शन प्रोसेस

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com