IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025: खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau – IB) ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका देते हुए सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन 2 सितंबर 2025 को जारी हुआ है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
IB भर्ती 2025: पद और योग्यताएं
इस भर्ती के तहत देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पद निकाले गए हैं. इन पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) की डिग्री होना जरूरी है.
साथ ही, उम्मीदवार के पास –
- वैध लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान (छोटी-मोटी गड़बड़ियों को ठीक करने की क्षमता).
- कम से कम 1 साल का कार ड्राइविंग अनुभव.
- संबंधित राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट.
IB भर्ती 2025: आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 27 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.)
IB भर्ती 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य, EWS और OBC वर्ग (पुरुष उम्मीदवार): ₹650/-
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹550/-
IB भर्ती 2025: सैलरी
सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे मैट्रिक्स (₹21,700 – ₹69,100) के तहत सैलरी और केंद्रीय भत्ते मिलेंगे.
IB भर्ती 2025: पदों का विवरण (कुछ प्रमुख शहरों में)
- दिल्ली/IB मुख्यालय – 127 पद
- श्रीनगर – 20 पद
- इतानगर – 19 पद
- लेह – 18 पद
- जयपुर – 16 पद
- कोलकाता – 15 पद
- मुंबई – 15 पद
- जम्मू – 13 पद
- चंडीगढ़ – 12 पद
- पटना – 12 पद
- अन्य राज्यों और केंद्रों में – शेष पद
- कुल: 455 पद
IB भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार mha.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘IB Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट ले लें.
खुफिया ब्यूरो में नौकरी करना देशसेवा का एक बेहतरीन मौका है. अगर आप 10वीं पास हैं और ड्राइविंग में अनुभव रखते हैं, तो इस भर्ती में शामिल होकर शानदार करियर बना सकते हैं.
ये भी देखिए: