Intelligence Bureau Recruitment 2025: 394 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद, यहां जानिए येग्यता और अप्लाई प्रोसेस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Intelligence Bureau Junior Intelligence Officer Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) के 394 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2025 है. नोटिफिकेशन 22 अगस्त 2025 को जारी हुआ है और सभी विवरण IB/गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

मुख्य बातें एक नज़र में

  • कुल पद: 394 (जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर)
  • आवेदन शुरू: 23-08-2025
  • आवेदन की आख़िरी तारीख: 14-09-2025
  • आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष (वर्गानुसार छूट नियमानुसार)
  • शैक्षणिक योग्यता: BCA / B.Sc / डिप्लोमा (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से)
  • आधिकारिक वेबसाइट: mha.gov.in (IB/गृह मंत्रालय), ncs.gov.in
  • वेतन/चयन प्रक्रिया: विस्तृत नोटिफिकेशन में (आधिकारिक PDF देखें)

योग्यता (Eligibility)

  • शिक्षा: BCA या B.Sc या संबंधित डिप्लोमा.
  • आयु सीमा (01.01.2026 के अनुसार): 18–27 वर्ष.
  • आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/आदि) को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य नियम: ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य.
  • सभी उम्मीदवार: ₹550/-
  • केवल पुरुष (UR/EWS/OBC): ₹650/-

नोट: शुल्क संरचना में दोनों मदें/शुल्क घटक शामिल हैं; श्रेणी के अनुसार कुल देय राशि ऊपर दी गई है। विस्तृत विवरण आधिकारिक PDF में देखें.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 23 अगस्त 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2025

ऐसे करें आवेदन (Step-by-Step Guide)

वेबसाइट खोलें:

  1. mha.gov.in (गृह मंत्रालय/IB) या ncs.gov.in पर जाएं.
  2. नोटिस ढूंढें: ‘Junior Intelligence Officer Grade-II/Tech 2025 – IB Recruitment (CEN/Advt.)’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. PDF में दिए लिंक से फॉर्म खोलें: नोटिफिकेशन PDF में प्रदत्त ऑनलाइन आवेदन लिंक ब्राउज़र में टाइप/ओपन करें.
  4. रजिस्ट्रेशन: नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल आदि भरकर Registration ID/Password जनरेट करें.
  5. एप्लिकेशन फॉर्म भरें: शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी, पता आदि सावधानी से दर्ज करें.
  6. दस्तावेज़ अपलोड: पासपोर्ट-साइज़ फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक/श्रेणी/आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र (निर्धारित फॉर्मेट/साइज़ में)
  7. फीस भुगतान: डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ऑनलाइन शुल्क जमा करें.
  8. जांचें व सबमिट करें: सभी विवरण पुनः जाँचें, फॉर्म सबमिट करें.
  9. प्रिंट निकालें: भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज/एप्लिकेशन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.

रिक्ति विवरण (Vacancy)

  • पद का नाम: Junior Intelligence Officer (JIO)
  • कुल पद: 394

चयन प्रक्रिया

आधिकारिक विस्तृत नोटिफिकेशन के अनुसार चयन चरण (जैसे CBT/स्किल टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/मेडिकल आदि) सूचित किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक PDF/वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखें.

आवश्यक दस्तावेज़ (तैयार रखें)

  • पहचान पत्र (आधार/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (डिग्री/डिप्लोमा/मार्कशीट)
  • श्रेणी/आरक्षण प्रमाण (यदि लागू)
  • फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (निर्धारित साइज/फॉर्मेट)

महत्वपूर्ण सलाह

  • फॉर्म भरते समय नाम/जन्मतिथि आदि ठीक उसी प्रकार लिखें जैसे आपके मैट्रिक प्रमाणपत्र में हैं.
  • कैटेगरी/आरक्षण का दावा कर रहे हैं तो मान्य प्रमाणपत्र समय पर अपलोड करें.
  • अंतिम तिथि (14-09-2025) से पहले आवेदन पूरा करें; अंतिम समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है.
  • आधिकारिक सूचना/परिवर्तनों के लिए mha.gov.in और IB के रिक्रूटमेंट पेज को नियमित जांचते रहें.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com