₹18 लाख से शुरू हुई Hyundai Creta Electric की नई वैरिएंट, मिल रहे 510KM की रेंज और ये एडवांस फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us
Hyundai Creta Electric: भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय SUV Hyundai Creta अब इलेक्ट्रिक अवतार में और भी ज़्यादा पावरफुल और एडवांस हो गई है. कंपनी ने Creta Electric लाइनअप को बढ़ाते हुए तीन नए वेरिएंट्स Excellence (42 kWh), Executive Tech (42 kWh) और Executive (O) (51.4 kWh) लॉन्च किए हैं. कंपनी का कहना है कि ये नए मॉडल्स आधुनिक ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

बैटरी और रेंज

  • 42 kWh बैटरी पैक (Excellence और Executive Tech वेरिएंट): करीब 420 किमी रेंज
  • 51.4 kWh बैटरी पैक (Executive (O) वेरिएंट): करीब 510 किमी रेंज
सभी वेरिएंट्स में अब Wireless Android Auto और Apple CarPlay की सुविधा मिलेगी. वहीं, टॉप मॉडल्स में डैशकैम और रियर वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

फीचर्स की खासियत

Creta Electric Excellence (42 kWh)

  • लेवल 2 ADAS
  • डैशकैम और Surround View Monitor (SVM)
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर और रेन सेंसिंग वाइपर्स
  • इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर (टेलीमैटिक स्विच के साथ)
  • रियर वायरलेस चार्जर
  • 8-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट विद मेमोरी फंक्शन
  • पैसेंजर सीट के लिए भी इलेक्ट्रिक एडजस्ट (बिना मेमोरी)
  • लेदर सीट्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • फोल्डेबल सीटबैक टेबल (IT डिवाइस होल्डर के साथ)

Creta Electric Executive Tech (42 kWh)

  • वॉइस-एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ
  • इको-लेदर अपहोल्स्ट्री
  • कूल्ड फ्रंट सीट्स
  • रियर विंडो के लिए सनशेड

Creta Electric Executive (O) (51.4 kWh)

  • ज्यादा रेंज वाला बैटरी पैक
  • इंटेलिजेंट पैनोरमिक सनरूफ
  • प्रीमियम फीचर्स का कॉम्बिनेशन

कीमत (Ex-Showroom)

Creta Electric: 42 kWh

  • Executive – ₹18,02,200
  • Executive Tech – ₹18,99,900
  • Premium – ₹19,99,900
  • Premium (HC) – ₹20,72,900
  • Excellence – ₹21,29,900
  • Excellence (HC) – ₹22,02,900

Creta Electric: 51.4 kWh

  • Executive (O) – ₹19,99,900
  • Smart (O) – ₹21,53,100
  • Smart (O) (HC) – ₹22,26,100
  • Excellence – ₹23,66,600
  • Excellence (HC) – ₹24,39,600
(HC = Home Charger)

कलर ऑप्शन

हुंडई ने Creta Electric के लिए दो नए कलर मैट ब्लैक और शैडो ग्रे भी पेश किए हैं.
कुल मिलाकर नई Hyundai Creta Electric वेरिएंट्स न सिर्फ शानदार रेंज देती हैं बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स से भी लैस हैं. कड़े मुकाबले वाले EV सेगमेंट में ये मॉडल्स भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.
ये भी देखिए:
Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com