Hyundai Creta Electric, i20 And Alcazar Knight Editions: ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने पॉपुलर मॉडलों की Knight एडिशन रेंज में धमाकेदार नए अपडेट पेश किए हैं. कंपनी ने आज Hyundai Creta Electric Knight, i20 Knight और Alcazar Knight एडिशन लॉन्च किए.
इन नई गाड़ियों को एक खास ब्लैक-थीम डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एडिशन युवाओं और स्पोर्टी डिज़ाइन चाहने वाले ग्राहकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा करेगा.
Hyundai Creta Electric Knight – दमदार बैटरी और लंबा ड्राइविंग रेंज
Hyundai Creta Electric Knight इस लॉन्च का सबसे बड़ा हाइलाइट है. यह एक्सक्लूसिवली Excellence Variant में उपलब्ध होगी. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं:
- 51.4kWh बैटरी पैक (Long Range) – जो देता है 510 किमी की ड्राइविंग रेंज
- 42kWh बैटरी पैक – जो देता है 420 किमी की रेंज
इस एडिशन में Matte Black समेत कई कलर ऑप्शंस होंगे, जो इसे और भी बोल्ड लुक देते हैं.
Hyundai i20 Knight – पेट्रोल इंजन और प्रीमियम डिजाइन
i20 Knight एडिशन में 1.2 L Kappa पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:
- Sportz (O) – 5-Speed Manual Transmission
- Asta (O) – IVT Transmission
- इसके अलावा i20 N Line Knight भी 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है, जिसमें स्पोर्टी लुक और हाई परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन मिलेगा.
Hyundai Alcazar Knight – लग्जरी SUV का नया अवतार
Alcazar Knight एडिशन को कंपनी ने दो पावरट्रेन ऑप्शंस में पेश किया है:
- 1.5L Turbo GDi पेट्रोल इंजन (7-Speed DCT)
- 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन (6-Speed Automatic Transmission)
यह 7-सीटर SUV अब Matte Black कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम और दमदार रोड प्रेजेंस देती है.
Knight एडिशन की खास थीम और फीचर्स
तीनों कारों में Knight एडिशन थीम को खास लुक और स्पोर्टी टच दिया गया है. इनमें शामिल हैं:
- ब्लैक अलॉय व्हील्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स
- ब्लैक पेंटेड स्किड प्लेट्स, साइड सिल गार्निश और रूफ रेल्स
- ब्लैक रियर स्पॉइलर और Matte Black Hyundai लोगो
- एक्सक्लूसिव Knight Emblem
- ऑल-ब्लैक इंटीरियर विद ब्रास कलर इंसर्ट्स
- ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री विद ब्रास हाइलाइट्स
- स्पोर्टी मेटल पेडल्स
Hyundai Creta Electric, i20 और Alcazar Knight एडिशन की कीमतें
कंपनी ने इन एडिशन्स की एक्स-शोरूम कीमतें भी घोषित की हैं:
Hyundai i20 Knight
- Sportz (O) MT – ₹9,14,900
- Asta (O) iVT Knight – ₹11,34,800
- i20 N Line N8 DCT – ₹12,52,800
Hyundai Alcazar Knight
- Signature DCT 7S Knight – ₹21,65,600
- Signature AT 7S Knight (डीजल) – ₹21,65,600
Hyundai Creta Electric Knight
- 42kWh Excellence Knight – ₹21,44,800
- 51.4kWh Excellence LR Knight – ₹23,81,500
Hyundai के ये नए Knight Editions सिर्फ गाड़ियों को ब्लैक थीम तक सीमित नहीं रखते, बल्कि स्टाइल, परफॉर्मेंस और लग्जरी का ऐसा कॉम्बिनेशन पेश करते हैं जो कार लवर्स को जरूर पसंद आएगा. खासकर Creta Electric Knight अपनी दमदार बैटरी और 510 किमी की रेंज के साथ भारत में इलेक्ट्रिक SUVs का गेम बदलने वाली साबित हो सकती है.
ये भी देखिए: