Hyundai की नई इलेक्ट्रिक क्रांति! 2026 में लॉन्च होगा Concept Three EV Ioniq 3, जानिए क्या है खास

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Hyundai Concept Three EV: जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे IAA 2025 ऑटो शो में Hyundai Motor Company ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट पेश करके सबको चौंका दिया. कंपनी ने Concept Three नाम से इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को पेश किया है, जिसे 2026 से प्रोडक्शन लाइन में उतारा जाएगा.

माना जा रहा है कि मार्केट में आने पर इसका नाम Hyundai Ioniq 3 EV हो सकता है. हालांकि, रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि Hyundai इसे Ioniq 2 या Ioniq 4 नाम से भी लॉन्च कर सकती है.

डिज़ाइन और डाइमेंशन

Hyundai Concept Three एक कॉम्पैक्ट हैचबैक के रूप में उतारी गई है. इसका साइज़ इस प्रकार है:

  • लंबाई – 4,287 mm
  • चौड़ाई – 1,940 mm
  • ऊंचाई – 1,428 mm
  • व्हीलबेस – 2,722 mm

यानी यह सीधे तौर पर एक प्रैक्टिकल और मॉडर्न हैचबैक की तरह नज़र आती है. कंपनी ने इसमें अपना नया ‘Art of Steel’ डिजाइन लैंग्वेज इस्तेमाल किया है, जिसमें शार्प स्कल्प्टेड लाइन्स, पिक्सल डिज़ाइन वाले हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं. सामने के बंपर पर भी खास पिक्सल पैटर्न नजर आता है, जो इसे भविष्य की इलेक्ट्रिक कार जैसा लुक देता है.

इंटीरियर: मिनिमल लेकिन फ्यूचरिस्टिक

अंदर से यह कार और भी ज्यादा दिलचस्प है. इसमें दिया गया ऑक्टागोनल स्टीयरिंग व्हील, दो बड़े डिजिटल स्क्रीन और बेहद सिंपल लेआउट एकदम फ्यूचरिस्टिक फील देते हैं. Hyundai का दावा है कि इसका इंटीरियर गरमाहट, सहजता और आराम का अनुभव कराता है.

कार में ओशन वेस्ट टेक्सटाइल्स और लाइटवेट एल्युमिनियम फोम जैसे टिकाऊ और पर्यावरण-हितैषी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

इंटीरियर से ज्यादातर टचस्क्रीन हटाए गए हैं, यानी कार के बेसिक फंक्शन जैसे क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं.

यह Hyundai की नई सोच को दर्शाता है, जहां हाई-टेक फीचर्स और सस्टेनेबल डिजाइन का शानदार कॉम्बिनेशन है.

बैटरी और पावरट्रेन

हालांकि प्रोडक्शन मॉडल के पावरट्रेन की पूरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Concept Three में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं:

  • 58.3 kWh
  • 81.4 kWh

यानी यह कार लंबी दूरी के ड्राइविंग और बेहतर परफॉर्मेंस का अनुभव देने वाली साबित हो सकती है. यह बैटरी ऑप्शन काफी हद तक Kia EV3 की तरह होगा.

Hyundai का यह Concept Three (संभावित Ioniq 3 EV) कंपनी की EV स्ट्रैटेजी में बड़ा कदम है. कॉम्पैक्ट साइज, प्रैक्टिकल डिज़ाइन, सस्टेनेबल इंटीरियर और मॉडर्न बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी सीधे तौर पर मिड-रेंज इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट को टारगेट करती है. अगर सबकुछ तय प्लान के हिसाब से रहा तो साल 2026 में Ioniq 3 EV सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी और यह Hyundai के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में गेमचेंजर साबित हो सकती है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com