₹8.08 लाख में आई Hyundai Aura S AMT, ऑटोमैटिक सेडान की फील और Maruti Dzire को सीधी टक्कर!

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Hyundai Aura S AMT: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Aura का एक नया वेरिएंट बाज़ार में उतार दिया है. इस बार कंपनी ने ऑटोमैटिक सेगमेंट को और ज्यादा किफायती बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. Hyundai Aura का यह नया S AMT वेरिएंट भारतीय बाज़ार में ₹8.08 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

क्या है खास Aura S AMT में?

नई Hyundai Aura S AMT को उसी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलता है, जो पहले से कंपनी की Aura लाइनअप में मौजूद है. यह इंजन 82 bhp की ताकत और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ मिलता है 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स, जो स्मूद और एफिशिएंट ड्राइविंग का वादा करता है.

सेफ्टी और फीचर्स में भी दम

Aura S AMT सिर्फ कीमत में ही नहीं, फीचर्स में भी जबरदस्त है. इसमें मिलते हैं:

  • 6 एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • LED DRLs
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs जिसमें दिए गए हैं इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स

ये सभी फीचर्स इसे सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो सुरक्षा और सुविधा दोनों चाहते हैं लेकिन प्रीमियम वेरिएंट SX AMT का बजट नहीं बना पा रहे है.

मुकाबला किससे?

Hyundai Aura S AMT का सीधा मुकाबला होगा कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट के तीन दिग्गजों से:

  1. Maruti Suzuki Dzire
  2. Honda Amaze
  3. Tata Tigor

इन तीनों के AMT वर्जन पहले से बाज़ार में लोकप्रिय हैं, लेकिन Hyundai का नया दांव कीमत और फीचर्स के संतुलन के चलते ग्राहकों को लुभा सकता है.

जहां Aura का नया वेरिएंट कंपनी को मार्केट में और मजबूती दे सकता है, वहीं Hyundai ने जून 2025 में 44,024 यूनिट्स बेचीं.

यह आंकड़ा मई 2025 की 43,861 यूनिट्स से कुछ ही ज्यादा है. हालांकि सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 12% की गिरावट आई है क्योंकि जून 2024 में 50,103 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

अगर आप किफायती दाम में एक स्टाइलिश, ऑटोमैटिक और फीचर-पैक सेडान ढूंढ रहे हैं, तो Hyundai Aura S AMT आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

ये भी देखिए:

₹46.90 लाख में आई BMW 2 Series Gran Coupe 2025, जानिए फीचर्स, इंजन पावर और EMI डिटेल्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com