Dead Hybrid Car Battery Solution: भारतीय सड़कों पर हाइब्रिड कारें अब तेजी से आम होती जा रही हैं. ये कारें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों पर चलती हैं, लेकिन इनके साथ दो अलग-अलग बैटरियां 12-वोल्ट बैटरी और हाई-वोल्टेज हाइब्रिड बैटरी भी आती हैं.
अक्सर नई हाइब्रिड कार के मालिकों को यह समझने में परेशानी होती है कि गाड़ी स्टार्ट न होने की स्थिति में समस्या किस बैटरी में है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
12-वोल्ट बैटरी क्या है और कब होती है खराब?
हाइब्रिड कार की 12-वोल्ट बैटरी बिल्कुल वैसी ही होती है जैसी एक सामान्य कार में होती है. यह गाड़ी को स्टार्ट करने, हेडलाइट्स, डैशबोर्ड, म्यूज़िक सिस्टम और की-फॉब जैसे इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चलाने का काम करती है.
अगर यह बैटरी डिस्चार्ज या खराब हो जाए तो कुछ आम संकेत दिखाई देंगे:
- डैशबोर्ड लाइट्स ऑन न होना
- लाइट्स का बार-बार फ्लिकर करना
- गाड़ी की-फॉब को पहचान न पाना
समाधान
अगर 12-वोल्ट बैटरी डिस्चार्ज हो गई है तो आप अपनी कार को आसानी से जंप-स्टार्ट कर सकते हैं. इसके लिए किसी दूसरी कार और जम्पर केबल की जरूरत होगी.
- पॉज़िटिव से पॉज़िटिव और नेगेटिव से ग्राउंड कनेक्ट करें.
- डोनर कार को कुछ मिनट तक स्टार्ट रखें और फिर अपनी हाइब्रिड कार स्टार्ट करें.
- कार स्टार्ट हो जाने पर कम से कम 20–30 मिनट तक ड्राइव करें ताकि बैटरी चार्ज हो सके.
- लेकिन अगर यह समस्या बार-बार होती है तो बैटरी की जांच मैकेनिक से करानी चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर उसे बदलना होगा.
हाई-वोल्टेज हाइब्रिड बैटरी: सबसे अहम और महंगी
हाइब्रिड कार की दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बैटरी है हाई-वोल्टेज बैटरी. यही बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है. इसे घर पर ठीक करना बेहद मुश्किल होता है और इसके लिए एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है.
- हाई-वोल्टेज बैटरी खराब होने के संकेत
- ‘Check Hybrid System’ वार्निंग लाइट जलना
- गाड़ी की पिक-अप यानी एक्सेलेरेशन कम होना
- माइलेज या फ्यूल एफिशिएंसी गिरना
- बैटरी से अजीब आवाज़ आना
- इंजन का ज़रूरत से ज़्यादा चलना
समाधान
अगर यह बैटरी खराब हो गई है तो गाड़ी को ज़्यादा देर तक ड्राइव न करें और धीमी स्पीड पर चलाएं. तुरंत किसी सर्टिफाइड हाइब्रिड कार तकनीशियन से संपर्क करें. वे बैटरी की जांच करके बताएंगे कि रिपेयर होगा या पूरी बैटरी बदलनी पड़ेगी. ध्यान दें कि नई हाई-वोल्टेज बैटरी काफी महंगी हो सकती है.
बैटरी को खराब होने से कैसे बचाएं?
बैटरी को लंबे समय तक सही रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स अपनाना ज़रूरी है:
- हफ्ते में कम से कम एक बार 60 मिनट तक कार चलाएं.
- कार को लंबे समय तक एक्सेसरी मोड में न छोड़ें.
- अगर कार लंबे समय तक खड़ी रखनी है तो बैटरी मेन्टेनर का इस्तेमाल करें.
- बैटरी कूलिंग सिस्टम और वेंट्स को साफ रखें.
- हाइब्रिड कार की शेड्यूल्ड सर्विस और मेन्टेनेंस समय पर कराएं.
अगर आपकी हाइब्रिड कार स्टार्ट नहीं हो रही है तो सबसे पहले पहचानें कि समस्या 12-वोल्ट बैटरी में है या हाई-वोल्टेज हाइब्रिड बैटरी में. 12-वोल्ट बैटरी की समस्या अक्सर आसानी से जंप-स्टार्ट से ठीक हो सकती है, लेकिन हाई-वोल्टेज बैटरी के लिए प्रोफेशनल मदद ज़रूरी है. नियमित ड्राइविंग और बैटरी की सही देखभाल करके आप इन समस्याओं से बच सकते हैं और अपनी हाइब्रिड कार को हमेशा फिट रख सकते हैं.
ये भी देखिए:
₹9.99 लाख लॉन्च हुई 2025 Mahindra Thar 3-Door, देखें वेरिएंट-वाइज कीमत और अपग्रेड्स