₹9,747 में लॉन्च हुआ HTC Wildfire E4 Plus, 6.74 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा धांसू फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

HTC Wildfire E4 Plus: ताइवान की जानी-मानी टेक कंपनी HTC ने थाईलैंड में अपना नया बजट स्मार्टफोन HTC Wildfire E4 Plus लॉन्च कर दिया है. यह फोन दो कलर ऑप्शंस ब्लैक और लाइट ब्लू में पेश किया गया है और फिलहाल सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे खास तौर पर बजट सेगमेंट में दमदार डिस्प्ले और बड़े बैटरी बैकअप के साथ उतारा है.

HTC Wildfire E4 Plus की कीमत और उपलब्धता

थाईलैंड में HTC Wildfire E4 Plus की कीमत THB 3,599 (लगभग ₹9,747) रखी गई है. यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले एक ही वेरिएंट में आता है. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन के चारों ओर हल्के मोटे बेज़ल हैं, खासकर निचले हिस्से में. डिस्प्ले फ्लैट डिजाइन में है और टॉप पर वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच में सेल्फी कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

HTC Wildfire E4 Plus में Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. पावर और वॉल्यूम बटन फोन के दाईं ओर दिए गए हैं। फोन Android 14 पर चलता है.

कैमरा सेटअप

कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 0.3MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. इसके साथ डुअल LED फ्लैश भी मौजूद है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच में फिट है.

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 4,850mAh की बैटरी दी गई है, जिसे कंपनी 5,000mAh के रूप में विज्ञापित कर रही है. यह 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है.

इससे पहले, HTC Wildfire E4 Plus को Google Play Console पर देखा गया था. HTC की Wildfire सीरीज का पिछला फोन HTC Wildfire E3 साल 2021 में लॉन्च हुआ था, जिसमें 6.5-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले और MediaTek Helio P22 चिपसेट दिया गया था.

ये भी देखिए:

Poco M7 Plus 5G हुआ लॉन्च, ₹13,999 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com