HP Series 5 Pro Monitor: HP ने अपने Fall Event 2025 में Series 5 Pro लाइनअप के तहत दो नए मॉनिटर्स लॉन्च किए हैं. इनमें पहला है 14-इंच का पोर्टेबल Neo: LED मॉनिटर, जो खासतौर पर चलते-फिरते काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है. वहीं दूसरा है 49-इंच का अल्ट्रावाइड कॉन्फ्रेंसिंग डिस्प्ले, जिसे हाइब्रिड वर्क कल्चर और वर्कस्टेशन सेटअप के लिए डिज़ाइन किया गया है. दोनों मॉनिटर्स अपनी-अपनी कैटेगरी में अलग-अलग यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं.
HP Series 5 Pro 14-inch Portable Monitor (514pn)
HP का यह पोर्टेबल मॉनिटर एक तरह से टैबलेट जैसी बिल्ड के साथ आता है, जिसमें पीछे की ओर किकस्टैंड दिया गया है.
- इसमें 14-इंच IPS Black पैनल है, जो Neo: LED बैकलाइटिंग से लैस है.
- डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन WQXGA (2560 × 1600) और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.
- कंपनी का दावा है कि यह 100% Adobe RGB और Display P3 कलर रेंज को सपोर्ट करता है, यानी प्रोफेशनल-ग्रेड कलर एक्यूरेसी.
- इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस और 2000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है. LG का कहना है कि इसमें पारंपरिक IPS पैनल्स के मुकाबले 30% गहरे ब्लैक्स मिलते हैं.
- रिफ्रेश रेट 75Hz तक है, लेकिन इसमें गेमिंग के लिए कोई खास फीचर नहीं दिया गया है. साफ है कि यह काम के लिए बनाया गया मॉनिटर है, न कि गेमिंग के लिए.
HP Series 5 Pro 49-inch Conferencing Monitor
वर्क-फ्रॉम-होम और ऑफिस दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया यह 49-इंच अल्ट्रावाइड मॉनिटर हाइब्रिड वर्क सेटअप को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.
- इसमें VA पैनल, 5120 × 1440 रिज़ॉल्यूशन, 1800R कर्वेचर और 32:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है.
- डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जो मल्टीटास्किंग और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए बढ़िया है.
- इसमें 99% sRGB कवरेज और 8-बिट कलर डेप्थ दिया गया है.
- कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 5MP पॉप-अप वेबकैम मौजूद है, जिससे अलग से वेबकैम लगाने की ज़रूरत नहीं होगी.
- साथ ही, इसमें Virtual Multi-Display Mode दिया गया है, जिससे स्क्रीन को 2-3 हिस्सों में बांटकर अलग-अलग टास्क किए जा सकते हैं.
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 2.1, DisplayPort 1.4, USB हब, Ethernet और KVM स्विच मौजूद हैं.
उपलब्धता और कीमत
HP ने अभी तक इन मॉनिटर्स की कीमत और भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है.
- 49-इंच कॉन्फ्रेंसिंग मॉनिटर नवंबर 2025 से उपलब्ध होगा.
- 14-इंच पोर्टेबल मॉनिटर दिसंबर 2025 में मार्केट में आएगा.
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि HP के ये नए मॉनिटर्स खासकर उन प्रोफेशनल्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, जिन्हें मोबाइल क्रिएशन या हाइब्रिड वर्किंग एनवायरनमेंट में हाई-टेक सेटअप की ज़रूरत होती है.
ये भी देखिए: