Honor X7c 5G: स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने सोमवार (18 अगस्त) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor X7c 5G पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे दो शानदार कलर ऑप्शंस Forest Green और Moonlight White में लॉन्च किया है.
फोन की बिक्री इस हफ्ते के अंत से शुरू होगी और इसे भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon से खरीदा जा सकेगा। खास बात यह है कि कंपनी फोन को लॉन्च ऑफर के तहत सीमित समय के लिए किफायती दाम पर उपलब्ध कराएगी.
Honor X7c 5G की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने आधिकारिक रूप से फोन की रेगुलर कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत 20 अगस्त से दो दिन तक यह फोन सिर्फ ₹14,999 में खरीदा जा सकेगा. यह ऑफर फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिलेगा. ग्राहकों के लिए Amazon पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा.
Honor X7c 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: फोन में 6.8 इंच का FHD+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
- प्रोसेसर: इसमें 4nm ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और Adreno 613 GPU मिलता है.
- स्टोरेज: फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- ऑडियो: इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ 300% हाई-वॉल्यूम मोड दिया गया है, जिससे आउटडोर म्यूजिक सुनने का अनुभव बेहतर होता है.
कैमरा सेटअप:
रियर कैमरा: फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा और 2MP f/2.4 डेप्थ सेंसर साथ में LED फ्लैश शामिल है. कैमरा में Portrait, Night, Aperture, PRO, HDR और Watermark जैसे मोड्स मिलते हैं.
फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP f/2.2 का फ्रंट कैमरा है, जो होल-पंच कटआउट में दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग:
फोन में 5,200mAh बैटरी है, जो 35W SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कंपनी का दावा है कि यह बैटरी प्रदान करती है:
- 24 घंटे तक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
- 18 घंटे शॉर्ट वीडियो प्लेबैक
- 59 घंटे म्यूजिक
- 46 घंटे कॉलिंग
इसमें Ultra Power Saving Mode भी है, जिससे केवल 2% बैटरी पर 75 मिनट तक कॉल की जा सकती है.
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस:
Honor X7c 5G को IP64 रेटिंग मिली है, यानी यह फोन धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है.
कनेक्टिविटी:
फोन में Dual SIM 5G सपोर्ट के साथ-साथ Dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, AGPS, GLONASS, BeiDou और Galileo सपोर्ट दिया गया है.
कुल मिलाकर Honor X7c 5G भारत के बजट 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है. दमदार बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर इसे खास बनाते हैं.
ये भी देखिए:
Samsung Galaxy S26 Pro लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशंस, जानें क्या होगा खास