₹16,000 में 6.79-इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा और वाटरप्रूफ डिजाइन, Honor X70 ने सबको चौंकाया

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Honor X70: Honor ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor X70 लॉन्च कर दिया है, जो दमदार बैटरी, तेज़ चार्जिंग और शानदार डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी ने इसे चार शानदार रंगों में पेश किया है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी 8,300mAh की बड़ी बैटरी, जो 80W वायर और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए इस फोन की सभी खूबियों और कीमत को आसान भाषा में विस्तार से जानते हैं.

Honor X70 की कीमत

Honor X70 को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, और उनकी कीमतें इस प्रकार हैं:

  1. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – CNY 1,399 (लगभग ₹16,000)
  2. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – CNY 1,599 (लगभग ₹19,000)
  3. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – CNY 1,799 (लगभग ₹21,000)
  4. 12GB RAM + 512GB स्टोरेज – CNY 1,999 (लगभग ₹24,000)

कलर ऑप्शन

Bamboo Green, Moon Shadow White, Magic Night Black, Vermillion Red

Honor X70 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और डिजाइन

  • 6.79-इंच का AMOLED डिस्प्ले
  • 1.5K रेजोल्यूशन (1200×2640 पिक्सल)
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस – यानी सीधी धूप में भी जबरदस्त विज़िबिलिटी
  • Honor का Oasis Eye Protection स्क्रीन और Aluminosilicate ग्लास प्रोटेक्शन
  • 3,840Hz PWM डिमिंग – आंखों को आराम देने वाली टेक्नोलॉजी

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट
  • Adreno 810 GPU
  • RAM: 8GB या 12GB
  • स्टोरेज: 128GB, 256GB, या 512GB

कैमरा फीचर्स

  • रियर कैमरा: 50MP AI कैमरा, f/1.88 अपर्चर, OIS (स्टेबल इमेज के लिए)
  • फ्रंट कैमरा: 8MP सेल्फी कैमरा, f/2.0 अपर्चर

बैटरी और चार्जिंग

  • 8,300mAh की दमदार बैटरी
  • 80W वायर्ड चार्जिंग
  • 80W वायरलेस चार्जिंग (सिर्फ 512GB वेरिएंट में)
  • वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
  • एक बार फुल चार्ज में 15.6 घंटे तक लगातार नेविगेशन

डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस

Honor X70 IP66 + IP68 + IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यानी—

  • धूल से पूरी तरह सुरक्षित
  • पानी में लंबे समय तक डूबा रह सकता है
  • गर्म पानी और प्रेशर वॉटर से भी नहीं डरता
  • सॉल्ट स्प्रे और हाई ह्यूमिडिटी में भी टिकाऊ

अन्य फीचर्स

  • डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Histen 7.3 साउंड के साथ
  • Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0
  • कनेक्टिविटी: Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, USB-C, NavIC समेत सभी प्रमुख GNSS सिस्टम्स
  • सेंसर: फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, एंबियंट लाइट, ग्रेविटी, गाइरोस्कोप, IR सेंसर आदि
  • वजन: 193 ग्राम, मोटाई: 7.96mm

फिलहाल उपलब्धता

Honor X70 फिलहाल केवल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसे स्पेसिफिकेशन के साथ ये फोन भारतीय बाजार में भी बड़ा हिट साबित हो सकता है.

ये भी देखिए: Google Pixel 9 Pro Fold पर ₹43,000 का बंपर डिस्काउंट! इतने सस्ते में कि iPhone वाले भी जलेंगे

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com