HONOR Magic V5: फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में HONOR अब नया इतिहास रचने को तैयार है. टेक्नोलॉजी की रफ्तार जहां हर दिन एक नया मुकाम छू रही है, वहीं HONOR ने MWC Shanghai 2025 में एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसने सैमसंग की नींद उड़ा दी है.
HONOR CEO जेम्स ली ने घोषणा की है कि कंपनी 2 जुलाई 2025 को HONOR Magic V5 लॉन्च करने जा रही है जो दुनिया का सबसे पतला और सबसे हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. इसे लेकर स्मार्टफोन के दीवाने भी खुशी से झूम उठे हैं और वे बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.
सभी की निगाहें HONOR Magic V5 पर
HONOR ने पहले भी Magic V3 के ज़रिए फोल्डेबल फोन की दुनिया में गहरी छाप छोड़ी थी. Magic V3 की मोटाई मात्र 4.35mm (अनफोल्ड) और 9.2mm (फोल्ड) थी, लेकिन Magic V5 इससे भी पतला और पावरफुल होने की तैयारी में है.
लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स ने मचाई हलचल:
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3 Elite
- इंटरनल डिस्प्ले: 7.95-इंच की मेगा स्क्रीन
- कैमरा: 50MP का प्राइमरी लेंस
- बैटरी: दमदार 6100mAh
- फीचर्स: AI-पावर्ड मल्टीटास्किंग, स्मार्ट फोटोग्राफी, पावर ऑप्टिमाइज़ेशन
इतना पतला डिज़ाइन होने के बावजूद, Magic V5 एक पावरहाउस की तरह परफॉर्म करेगा. यही है इसकी सबसे बड़ी खूबी.
Samsung Galaxy Z Fold 7 से सीधी भिड़ंत
Samsung का Galaxy Z Fold 7 भी 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है, यानी HONOR ने एक हफ्ता पहले मार्केट में उतरने की चाल चली है. Samsung के Fold सीरीज़ की अब तक बादशाहत रही है, लेकिन Magic V5 अगर अपने वादों पर खरा उतरता है, तो HONOR Samsung को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है.
क्या HONOR Magic V5 बनेगा नया Foldable किंग?
सवाल यही है कि क्या Magic V5 केवल एक स्टाइलिश फोन होगा या फिर असली गेम चेंजर भी? डिजाइन, टेक्नोलॉजी और यूज़र एक्सपीरियंस – तीनों में HONOR ने अपनी कमर कस ली है. 2 जुलाई को पर्दा उठेगा और तय होगा कि फोल्डेबल की रेस में HONOR वाकई नया किंग बनता है या नहीं.
HONOR Magic V5 सिर्फ एक फोन नहीं, एक टेक्नोलॉजी स्टेटमेंट है. दुनिया का सबसे पतला, सबसे हल्का और सबसे स्मार्ट फोल्डेबल फोन बनने की दौड़ में अगर कोई Samsung को टक्कर दे सकता है, तो वो है HONOR का ये धाकड़ डिवाइस.
ये भी देखिए: ₹9,800 में Infinix Hot 60i बना गेम चेंजर, फास्ट चार्जिंग और 120Hz डिस्प्ले के साथ और भी बहुत कुछ