₹92,678 में आया Honda का ये धांसू बाइक, दमदार इंजन, स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज का कॉकटेल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Honda Motorcycle and Scooter India ने अपने लोकप्रिय कम्यूटर बाइक्स SP125 और SP160 को नए स्मार्ट अवतार में लॉन्च कर दिया है. दोनों मोटरसाइकिलों को अब TFT डिस्प्ले, Bluetooth कनेक्टिविटी और स्टाइलिश ग्राफिक्स जैसे शानदार फीचर्स से लैस किया गया है.

कीमत की बात करें तो SP125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹92,678 और SP160 की ₹1.22 लाख रखी गई है. इसमें सिग्नेचर LED टेल लैंप को भी जोड़ा गया है, जो इसे एक धांसू स्टाइल देता है.

क्या है खास इन नई बाइक्स में?

1. TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Honda RoadSync:

Honda ने दोनों बाइक्स को अब एक नए TFT डिजिटल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. इसके ज़रिए यूज़र्स को Honda RoadSync ऐप से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

2. फ्यूल इन्फॉर्मेशन और रेंज:

डिजिटल क्लस्टर में अब रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी, एवरेज माइलेज और दूरी की जानकारी भी मिलेगी. इसके अलावा, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे बेसिक फीचर्स भी मौजूद हैं.

3. फ्यूल सेविंग के लिए Idle Start/Stop सिस्टम:

इंजन को ट्रैफिक सिग्नल या छोटी रुकावटों पर खुद-ब-खुद बंद करने वाला Idle Stop/Start सिस्टम भी इन बाइक्स में शामिल है. इससे फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है.

4. नया डिज़ाइन और LED हेडलाइट्स:

SP125 को नए ग्राफिक्स और रंगों के साथ स्टाइलिश बनाया गया है, वहीं SP160 को फ्रेश लुक देने के लिए नई LED हेडलाइट्स दी गई हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda SP125:

  1. इंजन: 123cc सिंगल सिलेंडर
  2. पावर: 10hp @ 7,500 rpm
  3. टॉर्क: 10.9Nm @ 6,000 rpm
  4. गियरबॉक्स: 5-स्पीड मल्टीप्लेट वेट क्लच

Honda SP160:

  1. इंजन: 162cc सिंगल सिलेंडर
  2. पावर: 13hp @ 7,500 rpm
  3. टॉर्क: 14.8Nm @ 5,250 rpm
  4. गियरबॉक्स: 5-स्पीड, डायमंड टाइप फ्रेम के साथ

कीमत

  1. Honda SP125 – (एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली))₹92,678 से शुरू
  2. Honda SP160 – (एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली))₹1.22 लाख से शुरू

टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

  • TFT स्क्रीन में Honda RoadSync ऐप सपोर्ट
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन
  • Real-time फ्यूल इकोनॉमी डिस्प्ले

ये भी देखिए: ₹2.40 लाख में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 310 2025, क्रूज कंट्रोल और Quickshifter जैसी हाई-टेक सुविधाएं

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com