Honda N-One e: होंडा ने अपनी अब तक की सबसे छोटी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार Honda N-One e का ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है. यह अनोखी कार जिसे होंडा ने पहले Goodwood Festival of Speed 2025 में अपने Super EV Concept के साथ पेश किया था, अब प्रोडक्शन वर्जन में सामने आ चुकी है.
इसकी स्टाइलिंग भले ही साधारण हो, लेकिन तकनीक और फीचर्स के मामले में यह कार बेहद खास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honda N-One e सितंबर 2025 तक जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और जल्द ही इसे यूके में भी लॉन्च किया जाएगा.
दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस
हालांकि होंडा ने अभी N-One e के पावरट्रेन की पूरी डिटेल्स साझा नहीं की हैं, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसमें वही पावर यूनिट होगी जो Honda N-Van e में दी गई है.
N-Van e एक बार चार्ज करने पर करीब 245 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसमें दिया गया 50W DC फास्ट चार्जर बैटरी को महज 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। वहीं N-One e की अनुमानित पावर 63 bhp हो सकती है.
डिजाइन में छोटा पैकेट, बड़ा धमाका
N-One e की स्टाइलिंग काफी यूनिक है. इसका बॉक्सी शेप, कर्वी फ्रंट बम्पर, बंद ग्रिल और सर्कुलर हेडलाइट्स इसे बाकी कारों से अलग बनाते हैं. इसका चार्जिंग पोर्ट ग्रिल में ही इंटीग्रेटेड है. साइज की बात करें तो इसकी लंबाई करीब 3,400 मिमी होगी, जो इसे होंडा की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार बनाती है.
फीचर्स और इंटीरियर
Honda N-One e का इंटीरियर काफी सिंपल और क्लीन डिजाइन वाला है। इसमें दिए गए हैं:
- फिजिकल बटन और रोटरी डायल कंट्रोल्स
- ड्राइवर डिस्प्ले के नीचे फोन रखने की शेल्फ
- 50:50 फोल्डिंग रियर सीट्स ताकि जरूरत पड़ने पर लगेज स्पेस बढ़ाया जा सके
सबसे खास फीचर है इसका V2L (Vehicle-to-Load) सिस्टम, जिससे कार की बैटरी से दूसरे डिवाइसेज़ को पावर दिया जा सकता है. इसके लिए ग्राहक को एक स्पेशल अडैप्टर लेना होगा जो होंडा एक्सेसरी स्टोर से मिलेगा.
भारत में कब आएगी?
फिलहाल होंडा ने N-One e के भारत लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन जापान और यूके में इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भविष्य में इसे भारत जैसे डेंस अर्बन मार्केट के लिए भी पेश कर सकती है.
Honda N-One e शहरी इलाकों के लिए एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है. छोटा आकार, स्मार्ट फीचर्स और दमदार बैटरी रेंज इसके सबसे बड़े प्लस पॉइंट हैं. अगर इसे भारत में उतारा गया तो यह Tata Tiago EV और MG Comet EV को सीधी टक्कर दे सकती है.
ये भी देखिए: ₹72.49 लाख में लॉन्च हुई MG Cyberster, 580KM रेंज और स्किसर डोर्स वाली सुपरकार