Honda CB350C Special Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी लोकप्रिय रेट्रो बाइक सीरीज में नया धमाका किया है. कंपनी ने Honda CB350C Special Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी. यह बाइक सिर्फ Honda BigWing डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. कीमत की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये रखी गई है.
रेट्रो अंदाज में मॉडर्न ट्विस्ट
नई CB350C Special Edition दरअसल मौजूदा CB350 का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसमें नए ग्राफिक्स और खास स्टिकर दिए गए हैं. फ्यूल टैंक पर स्ट्राइप डिजाइन, फ्रंट और रियर फेंडर पर ग्राफिक्स और क्रोम रियर ग्रैब रेल इसे और भी क्लासिक लुक देते हैं. ग्राहकों के लिए इसमें ब्लैक और ब्राउन सीट ऑप्शन मिलेंगे। बाइक दो शानदार कलर ऑप्शंस – Rebel Red Metallic और Matt Dune Brown में लॉन्च की गई है.
फीचर्स से भरपूर
क्लासिक लुक के साथ इस बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो Honda Smartphone Voice Control System (HSVCS) सपोर्ट करता है.
इसके जरिए राइडर्स को नेविगेशन और अलर्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच, Honda Selectable Torque Control (HSTC) और ड्यूल-चैनल ABS जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी गई है.
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
नई होंडा CB350C Special Edition में 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, BSVI OBD2B E20-कंप्लायंट PGM-FI इंजन दिया गया है. यह इंजन 20hp की पावर 5,500 rpm पर और 29.5 Nm टॉर्क 3,000 rpm पर जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
कीमत और वेरिएंट्स
नई स्पेशल एडिशन, मौजूदा वेरिएंट्स की तुलना में सबसे महंगी है। CB350C के DLX वेरिएंट की कीमत 1.97 लाख रुपये और DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2.00 लाख रुपये है. ऐसे में CB350C Special Edition अपनी रेंज का टॉप वेरिएंट बन गया है.
रेट्रो लुक और मॉडर्न फीचर्स के कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च हुई यह नई बाइक, रॉयल एनफील्ड और अन्य रेट्रो सेगमेंट बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
ये भी देखिए: