Hero Xtreme को धूल चटाने आई Honda CB125 Hornet, TFT स्क्रीन के साथ धांसू फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Honda CB125 Hornet: होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने नए धाकड़ स्ट्रीट बाइक Honda CB125 Hornet से पर्दा उठा दिया है. यह बाइक सीधे मुकाबले में है Hero Xtreme 125R से और इस सेगमेंट में नए बेंचमार्क सेट करने आई है. इसकी कीमतों का ऐलान अगस्त 2025 की पहली तारीख को होगा और उसी दिन से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.

CB125 Hornet की डिजाइन एकदम अग्रेसिव और बोल्ड है. इसमें दिया गया है सिग्नेचर ट्विन-LED हेडलैंप सेटअप, जो दिन में भी नज़रें खींच ले. इसके साथ हैं LED DRLs और ऊपर लगे टर्न इंडिकेटर्स, जो बाइक को एक हाई-टेक लुक देते हैं. इसकी कीमत 1.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस कीमत में इतनी धांसू बाइक का मार्केट में आना बाइक लवर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

कलर ऑप्शन

साइड प्रोफाइल पर मिलती है मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प टैंक श्राउड्स की फिनिशिंग, साथ में स्पोर्टी मफलर भी. बाइक को चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है:

  • Pearl Siren Blue with Lemon Ice Yellow
  • Pearl Igneous Black
  • Pearl Siren Blue with Athletic Blue Metallic
  • Pearl Siren Blue with Sports Red

पावर ऐसा जो क्लास में सबसे तेज़

CB125 Hornet में है एक 123.94cc, 4-स्ट्रोक SI इंजन जो देता है 11hp की पावर @ 7500 rpm और 11.2 Nm का टॉर्क @ 6000 rpm. यह बाइक 0 से 60 km/h की रफ्तार सिर्फ 5.4 सेकेंड में पकड़ लेती है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे तेज बाइक बनाता है.

फीचर्स में भी फुल ऑनटॉप – टेक्नोलॉजी का तड़का

इस बाइक में दिया गया है 4.2-इंच का फुल TFT डिस्प्ले, जिसमें है:

  • Bluetooth कनेक्टिविटी
  • Honda RoadSync ऐप सपोर्ट
  • नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट
  • म्यूजिक कंट्रोल और
  • हैंडलबार स्विच से स्क्रीन टॉगल

साथ ही, USB Type-C पोर्ट भी है ताकि आप चलते-चलते डिवाइस चार्ज कर सकें. सेफ्टी के लिए है इंजन स्टॉप स्विच और साइड स्टैंड इंजन कटर.

अंडरपिनिंग्स में क्लास सेगमेंट का पहला इनोवेशन

  • गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स – सेगमेंट में पहली बार
  • 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन
  • फ्यूल टैंक पर इग्निशन की – स्टाइल और सुविधा दोनों
  • 240mm पेटल डिस्क फ्रंट ब्रेक + 130mm ड्रम रियर ब्रेक
  • सिंगल चैनल ABS
  • वाइड ट्यूबलेस टायर्स: फ्रंट 80/100-17, रियर 110/80-17

कब से खरीद सकते हैं?

Honda CB125 Hornet की बुकिंग 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और कीमत की जानकारी भी उसी दिन सार्वजनिक की जाएगी. Hero Xtreme 125R को टक्कर देने वाली यह बाइक जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.

ये भी देखिए: 43hp की ताकत, 157 की स्पीड! Bajaj Pulsar NS400Z 2025 ने मार्केट में मचाई हलचल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com