Honda Motorcycle New Price List India: Honda Motorcycle & Scooter India ने भारतीय बाजार में अपनी बिग बाइक पोर्टफोलियो की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी का यह फैसला सरकार द्वारा हाल ही में किए गए GST रेट संशोधन के बाद आया है. 350cc से ऊपर इंजन कैपेसिटी वाली बाइक्स पर अब ज्यादा GST लागू होगा, जबकि 350cc से कम वाली बाइक्स की कीमतें कुछ कम हुई हैं. इसी वजह से Honda की मिडिल-वेट और बड़ी बाइक्स की कीमतें बढ़ गई हैं.
Rebel 500 से Gold Wing Tour तक सभी बाइक्स हुईं महंगी
Honda की सबसे छोटी बिग बाइक Rebel 500 अब पहले से ₹37,000 महंगी हो गई है. इसकी पुरानी कीमत ₹5.12 लाख थी, जो अब बढ़कर ₹5.49 लाख हो गई है.
इसके बाद NX500 Adventure Tourer की कीमत में ₹43,000 की बढ़ोतरी हुई है. वहीं मिड-सेगमेंट की बाइक्स में CB750 Hornet की कीमत ₹62,000, CB650R की ₹70,000 और CBR650R की कीमत ₹76,000 तक बढ़ गई है.
Adventure और Maxi Scooter भी हुए महंगे
Honda की एडवेंचर बाइक XL750 Transalp अब ₹81,000 महंगी हो गई है. वहीं, स्टाइलिश एडवेंचर मैक्सी स्कूटर X-ADV की कीमत में ₹88,000 की बढ़ोतरी हुई है.
CB1000 Hornet से लेकर Fireblade तक
चार-सिलेंडर इंजन वाली Honda की दमदार बाइक CB1000 Hornet SP अब ₹93,000 ज्यादा महंगी हो चुकी है.
लिटर-क्लास सुपरबाइक CBR1000RR-R Fireblade SP की कीमत में ₹2.19 लाख का बड़ा इजाफा हुआ है. वहीं, कंपनी की फ्लैगशिप और टूरिंग बाइक GL1800 Gold Wing Tour सबसे ज्यादा महंगी हुई है. इसकी कीमत में ₹2.92 लाख तक की बढ़ोतरी की गई है.
पूरी नई प्राइस लिस्ट (Ex-showroom)
- Rebel 500 – ₹5.49 लाख (₹37,000 बढ़ोतरी)
- NX500 – ₹6.33 लाख (₹43,000 बढ़ोतरी)
- CB750 Hornet – ₹9.22 लाख (₹62,000 बढ़ोतरी)
- CB650R – ₹10.30 लाख (₹70,000 बढ़ोतरी)
- CBR650R – ₹11.16 लाख (₹76,000 बढ़ोतरी)
- XL750 Transalp – ₹11.81 लाख (₹81,000 बढ़ोतरी)
- X-ADV – ₹12.79 लाख (₹88,000 बढ़ोतरी)
- CB1000 Hornet SP – ₹13.29 लाख (₹93,000 बढ़ोतरी)
- CBR1000RR-R Fireblade SP – ₹31.18 लाख (₹2.19 लाख बढ़ोतरी)
- GL1800 Gold Wing Tour – ₹42.82 लाख (₹2.92 लाख बढ़ोतरी)
Honda की बाइक्स की कीमतों में यह बढ़ोतरी सुपरबाइक और टूरिंग सेगमेंट के खरीदारों को जरूर प्रभावित करेगी. हालांकि, कंपनी का मानना है कि उसकी बाइक्स की परफॉर्मेंस और ब्रांड वैल्यू इतनी मजबूत है कि लंबे समय में यह बढ़ोतरी बिक्री पर ज्यादा असर नहीं डालेगी.
ये भी देखिए:
₹18.06 लाख में आई 2025 Suzuki Hayabusa, 1340cc इंजन और 190bhp पावर वाली सुपरबाइक