अब खुलकर मोबाइल यूज कर सकेंगे बच्चे, HarmBlock+ AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ HMD Fuse

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

HMD Fuse: टेक कंपनी HMD Global ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन HMD Fuse चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया है. यह फोन न सिर्फ दमदार फीचर्स के साथ आता है बल्कि इसमें खासतौर पर Parental Control Suite – HarmBlock+ दिया गया है, जो बच्चों की सुरक्षा और उनके ऑनलाइन अनुभव को सुरक्षित बनाने पर फोकस करता है.

कीमत और उपलब्धता

HMD Fuse फिलहाल UK में Vodafone के जरिए उपलब्ध कराया गया है. यहां ग्राहक इसे GBP 33 (करीब ₹3,877) के मासिक कॉन्ट्रैक्ट पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा यूज़र्स को एक बार का GBP 33 (करीब ₹3,500) का अपफ्रंट चार्ज भी देना होगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि आने वाले समय में यह स्मार्टफोन ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

डिस्प्ले और डिज़ाइन

फोन में 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वीडियो और गेमिंग के लिए बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसका वजन 202.5 ग्राम और मोटाई 8.32mm है, यानी यह फोन पकड़ने में भी ज्यादा भारी नहीं लगता.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

HMD Fuse को पावर देता है Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, जो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए काफी पावरफुल प्रोसेसर है. इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. खास बात यह है कि RAM को वर्चुअली बढ़ाकर 12GB तक किया जा सकता है.

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस और EIS (Electronic Image Stabilisation) से लैस है. इसके साथ एक 2MP डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश भी मौजूद है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो इस प्राइस रेंज में काफी आकर्षक माना जा सकता है.

बच्चों की सुरक्षा के लिए HarmBlock+

HMD Fuse की सबसे खास बात इसका HarmBlock+ Parental Control Suite है. इसमें शामिल HarmBlock AI ऑन-डिवाइस AI मॉडल है, जो किसी भी एक्सप्लिसिट फोटो या वीडियो को स्क्रीन पर दिखने से रोकता है. यहां तक कि अगर कैमरे से ऐसी इमेज क्लिक करने की कोशिश की जाए तो यह उसे भी ब्लॉक कर देता है.

माता-पिता या गार्जियन इसके जरिए:

  • व्हाइटलिस्ट कॉन्टैक्ट्स बना सकते हैं, ताकि बच्चे सिर्फ उन्हीं को कॉल/मैसेज कर सकें.
  • 10 तक सेफ जोन सेट कर सकते हैं और नोटिफिकेशन पा सकते हैं जब बच्चा उस ज़ोन में प्रवेश या बाहर निकले.
  • बच्चों के फोन पर कौन-से ऐप्स इंस्टॉल होंगे, इस पर पूरा नियंत्रण रख सकते हैं.

बैटरी और कनेक्टिविटी

  • HMD Fuse में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 56 घंटे तक का बैकअप दे सकता है.
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, NFC, GPS, OTG और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं.

कुल मिलाकर HMD Fuse एक ऐसा स्मार्टफोन है जो सिर्फ परफॉर्मेंस और फीचर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है. 108MP कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और HarmBlock+ AI जैसे फीचर्स इसे एक यूनिक स्मार्टफोन बनाते हैं.

ये भी देखिए:

18,499 रुपये से शुरू हुआ Realme P4 5G, 7,000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ ये धांसू फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com