₹1.79 लाख में आया 2025 Hero Xtreme 250R, 250cc इंजन और 29.5bhp पावर के साथ हुई एंट्री

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Hero Xtreme 250R: अगर आप बाइक खरीदने की प्लानिंग रहे हैं तो Hero MotoCorp की नई स्पोर्टी बाइक Hero Xtreme 250R आपके लिए बेस्ट और लाजवाब ऑप्शन हो सकता है. यह स्ट्रीट बाइक युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है और लुक्स, फीचर्स और पावर में सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar N250 और Suzuki Gixxer 250 से करती है.

Hero Xtreme 250R की कीमत

Hero Xtreme 250R Standard वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹1,79,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बाइक फिलहाल एक ही वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन Firestorm Red, Stealth Black और Neon Shooting Star में उपलब्ध है.

 

इंजन और परफॉर्मेंस

  • Hero Xtreme 250R को 249.03cc, BS6, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से पावर मिलती है.
  • यह इंजन 29.5 bhp की पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
  • बाइक सिर्फ 3.2 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
  • इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच दिया गया है, जो स्मूथ राइडिंग अनुभव देता है.

डिज़ाइन और फीचर्स

  • Xtreme 250R का डिजाइन काफी अग्रेसिव और स्पोर्टी है.
  • बाइक में पूरी तरह LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है.
  • इसमें LCD डिजिटल कंसोल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.
  • डिस्प्ले पर लैप टाइम, ड्रैग टाइम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और जरूरी राइडिंग डेटा दिखाया जाता है.

 

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

  • बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
  • सस्पेंशन के लिए USD फोर्क्स और 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है.
  • सेफ्टी के लिए इसमें दोनों पहियों पर पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल ABS दिया गया है, जिसमें रियर व्हील ABS को ऑफ करने का ऑप्शन भी है.

वजन और फ्यूल टैंक

  • बाइक का कर्ब वेट 167.7 किलो है.
  • इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबी राइड्स के लिए ठीक-ठाक है.

मुकाबला

Hero Xtreme 250R का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद Bajaj Pulsar N250 और Suzuki Gixxer 250 जैसी दमदार बाइक्स से होगा.

कुल मिलाकर, Hero Xtreme 250R उन राइडर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है, जो स्टाइलिश लुक्स, स्पोर्टी परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स वाली बाइक ढूंढ रहे हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com