₹1.48 लाख में Hero Xoom 160 स्कूटर लॉन्च, अगस्त से डिलीवरी शुरू, देखें खासियत

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Hero Xoom 160 Scooter: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपने पावरफुल मैक्सी स्कूटर Xoom 160 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. यह स्कूटर पहली बार जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान पेश किया गया था और इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.48 लाख रखी गई है. अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बिक्री की शुरुआत कर दी है और डिलीवरी अगस्त 2025 से शुरू होने की उम्मीद है.

Hero Xoom 160 का दमदार इंजन

Hero Xoom 160 में दिया गया है 156cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन, जो 8000 RPM पर 14.6 bhp की पावर और 6500 RPM पर 14 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. स्कूटर का वजन करीब 142 किलो है और यह एक लीटर में लगभग 40 किलोमीटर की माइलेज देने का दावा करता है.

 

डिजाइन में दम और रोड पर रौबदार लुक

इस मैक्सी स्कूटर का डिजाइन बिल्कुल अलग और स्टाइलिश है. इसमें मस्कुलर बॉडीवर्क, लंबी विंडस्क्रीन, और एक सिंगल पीस सीट दी गई है। इसके अलावा, इसमें यूनिक डुअल-चेंबर LED हेडलाइट लगाई गई है, जो इसे सड़क पर एक शानदार और प्रीमियम लुक देती है. चाहें तो ग्राहक इसमें लॉन्ग विंडस्क्रीन और टूरिंग बॉक्स को एक्सेसरीज़ के रूप में भी जोड़ सकते हैं.

  • स्कूटर की लंबाई: 1983 mm
  • चौड़ाई: 772 mm
  • सीट की ऊंचाई: 787 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 155 mm

फीचर्स की भरमार

Hero Xoom 160 फीचर्स के मामले में किसी भी बाइक से कम नहीं है। इसमें मिलते हैं:

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम
  • LED लाइट्स
  • कीलेस इग्निशन
  • रिमोट सीट ओपनिंग
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)

मजबूत हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Xoom 160 में मिलते हैं 14-इंच के अलॉय व्हील्स, जिनमें आगे की तरफ 120/70 और पीछे की तरफ 140/60 के टायर्स लगे हैं. सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉकर और पीछे डुअल शॉकर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक और ABS की सुविधा है जो राइड को ज्यादा सुरक्षित बनाता है.

कीमत और कलर वेरिएंट

Hero Xoom 160 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,48,500 रखी गई है. यह स्कूटर भारत में चार शानदार रंगों में उपलब्ध है:

  • मैट रेनफॉरेस्ट ग्रे
  • समिट व्हाइट
  • कैन्यन रेड
  • मैट वोल्केनिक ग्रे

अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और एडवांस फीचर्स वाला स्कूटर लेना चाहते हैं तो Hero Xoom 160 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. इसकी बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है और अगस्त 2025 से इसकी डिलीवरी मिलने लगेगी. तो देर किस बात की, Hero के इस नए मैक्सी स्कूटर को अपने गैराज में लाने के लिए तैयार हो जाइए.

ये भी देखिए: Royal Enfield की टेंशन बढ़ाने आई BSA Bantam 350 और Scrambler 650, ताकतवर इंजन के साथ हुईं लॉन्च

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com