Hera Pheri 3 Shooting Update: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की खबर सुनते ही फैंस के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन जैसे ही खबरें आईं कि परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ कुछ मतभेदों की वजह से फिल्म छोड़ दी है, फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें भी उभर गईं.
खबरों के अनुसार, बाद में सब सुलझ गया और घोषणा हुई कि बाबूराव कहीं नहीं जा रहे हैं. अब खुद परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के शूटिंग शेड्यूल और फिल्म की प्रगति के बारे में बड़े अपडेट्स साझा किए हैं.
परेश रावल ने दिया शूटिंग अपडेट
News18 से बातचीत में परेश रावल ने बताया कि हीरा फेरी 3 अब काम के प्रगति में है और फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होगी. उनके फिल्म छोड़ने के कारण प्रोडक्शन हाउस को आर्थिक नुकसान हुआ था, जिसकी वजह से अक्षय कुमार ने कानूनी कार्रवाई भी की थी.
परेश रावल ने कहा, ‘मैंने अपना साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित वापस कर दिया.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या इस घटना ने उनके और निर्देशक प्रियदर्शन के रिश्ते पर असर डाला? तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘ऐसे रिश्ता खराब नहीं होता है.’
परेश ने आगे बताया, ‘इस घटना ने हमारे रिश्ते को और भी मजबूत किया है. अब हम एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझते हैं. घाव भर गए हैं और रिश्ता और भी पारदर्शी बन गया है.’
प्रियदर्शन के साथ 15वीं फिल्म
परेश रावल और प्रियदर्शन की जोड़ी बॉलीवुड में सुपरहिट रही है. हाल ही में दोनों ने प्रियदर्शन की बॉलीवुड कमबैक फिल्म भूत बंगला पूरी की है. ‘हेरा फेरी 3’ उनके साथ मिलकर काम करने वाली 15वीं फिल्म होगी.
बाबूराव का स्पिन-ऑफ?: परेश ने दिया साफ जवाब
पहले परेश रावल ने बाबूराव गणपत राव आपटे के स्पिन-ऑफ की इच्छा जताई थी, लेकिन अब लगता है कि ऐसा फिल्म बनने की संभावना कम है. उन्होंने कहा, ‘फिल्म एक टीम वर्क है. मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अकेले मौजूद रह सकता है. इसके लिए श्याम और राजू भी जरूरी हैं.’
फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि बाबूराव अपने मजेदार अंदाज में वापस आ रहे हैं और हेरा फेरी 3 की शूटिंग की शुरुआत अब बस कुछ महीनों की बात है. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ यह फिल्म पुराने जमाने की मस्ती और हंसी के साथ पर्दे पर धमाका करने वाली है.
ये भी देखिए: