Hartalika Teej 2025: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का मशहूर गाना ‘सेनुर रंग’ इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से छा गया है. खासकर इंस्टाग्राम पर इस गाने पर रील्स खूब बन रही हैं.
दिलचस्प बात यह है कि यह गाना पिछले साल रिलीज़ हुआ था, लेकिन हरतालिका तीज 2025 नज़दीक आते ही इसकी लोकप्रियता एक बार फिर बढ़ गई है.
पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की रोमांटिक केमिस्ट्री
‘सेनुर रंग’ भोजपुरी फिल्म ‘हर हर गंगे’ (2023) का एक रोमांटिक गाना है। इसे पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया है और उनका साथ सिंगर प्रियंका सिंह ने दिया है. गाने के बोल राकेश निराला ने लिखे हैं और इसका संगीत ओम झा ने तैयार किया है.
गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा नजर आती हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. गाना शादीशुदा कपल के प्यार और रोमांस पर आधारित है.
यूट्यूब पर मिल चुके 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज़
यह गाना DRJ Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था और अब तक इसे 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. रिलीज़ के वक्त से ही यह ट्रैक सुपरहिट रहा है और अब तीज के मौके पर एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है.
फिल्म ‘हर हर गंगे’ की झलक
फिल्म ‘हर हर गंगे’ में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के अलावा अरविंद अकेला कल्लू, सुशील सिंह, अमित तिवारी और अनुराधा सिंह जैसे कलाकार भी नज़र आते हैं.
फिल्म का निर्देशन चंदन उपाध्याय ने किया है और इसकी कहानी राजेश पांडे और चंदन उपाध्याय ने मिलकर लिखी है. इसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा सबकुछ देखने को मिलता है.
कब है हरतालिका तीज 2025?
इस साल हरतालिका तीज 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी. यह व्रत खासतौर पर विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखा जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती हैं.
ये भी देखिए:
निरहुआ-आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी गाना ‘बिड़ी’ हुआ वायरल, फैंस बोले – जोड़ी नंबर वन