Hartalika Teej 2025: वायरल हुआ गीत ‘तीज के व्रत ह पावन’, अक्षरा सिंह ने सजाई महफिल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Akshara Singh Teej Song 2025: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल हरतालिका तीज का पर्व बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. इस साल हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त 2025, मंगलवार को रखा जाएगा.

सुहागिनों और कन्याओं का पावन व्रत

हरतालिका तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. इसलिए विवाहित महिलाएं जहां अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए व्रत करती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएं योग्य पति की कामना से उपवास रखती हैं.

बेहद कठिन माना जाता है हरतालिका तीज का व्रत

तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में गिना जाता है। इस दिन महिलाएं न तो खाना खाती हैं और न ही पानी पीती हैं. उपवास का समय 24 घंटे तक चलता है। इतना ही नहीं, इस दिन सोना भी वर्जित माना गया है. व्रती महिलाएं पूरी रात जागरण करती हैं और शिव-पार्वती की भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन गाती हैं. पारंपरिक तीज के गीतों के साथ-साथ आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री के तीज सॉन्ग भी खूब लोकप्रिय हो रहे हैं.

अक्षरा सिंह का नया तीज सॉन्ग रिलीज

हरतालिका तीज से पहले भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने अपने फैंस के लिए खास तोहफा दिया है. उन्होंने 21 अगस्त 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया तीज गीत रिलीज किया है. इस गाने को उन्होंने खुद गाया है और इसमें अभिनय भी किया है.

गाने में अक्षरा सिंह लाल साड़ी पहनकर नई दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. इसमें वह शिव-पार्वती की तस्वीर के सामने पूजा करती हुई दिखती हैं और महादेव से प्रार्थना करती हैं कि उनके पति की लंबी उम्र हो और उनका सुहाग हमेशा बना रहे.

गाने की खासियत

इस भावपूर्ण तीज गीत के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत का जादू अविनाश झा ‘घुंघरू जी’ ने बिखेरा है. गाने के अंत में अक्षरा सिंह भावुक होकर भगवान शिव से आशीर्वाद मांगती हैं. वह प्रार्थना करती हैं कि उनका सिंदूर हमेशा चमकता रहे और घर में उनका जीवन मोरनी और मोर की तरह प्रेम और आनंद से भरा रहे.

हरतालिका तीज 2025 न केवल धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक है बल्कि यह सुहागिन महिलाओं के लिए अपने रिश्ते और परिवार की खुशहाली की कामना का विशेष अवसर भी है. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के तीज गीत इस पर्व की रौनक और बढ़ा देते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com